गजब है ये औषधि!दवाई या टॉनिक से ज्यादा असरदार कई बीमारियों का रामबाण
सालम पंजा एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिससे बनी दवा बल, शक्ति वर्धक होती है. यह कई बीमारियों के इलाज में सहायक मानी जाती है. अधिक दिनों तक समुद्री यात्रा करने वाले लोगों को होने वाले रक्त विकार, कफजन्य रोग, रक्त पित्त आदि के लिए भी यह बेहद कारगर औषधि है.
