काठमांडू घूमने वाले जान लें वहां की सड़कों का हाल नहीं तो हो जाएंगे परेशान

काठमांडू जाने वाले मार्ग के बीच में नारायण घाट, मुग्लिन रोड़ पर 25 स्थान पर लैंडस्लाइड हो सकता है. इसलिए यहां जाने वाले टूरिस्ट और लोकल लोगों को सावधान रहना है. नहीं तो, इससे टूरिस्ट और लोकल लोग परेशान हो सकते हैं.

काठमांडू घूमने वाले जान लें वहां की सड़कों का हाल नहीं तो हो जाएंगे परेशान
गोरखपुर /रजत भट्ट: गर्मियों के सीजन में अक्सर लोग गोरखपुर और महाराजगंज के बॉर्डर की ओर से नेपाल घूमने जाते हैं. वही खास करके काठमांडू जाने वालों की संख्या ज्यादा होती है. अगर आपका प्लान काठमांडू जाने का बन रहा है, तो वहां जाने से पहले कुछ बातों का जान लें कि कहां पर लैंड स्लाइडिंग हो रही है. कहां पर इसका खतरा ज्यादा है. नेपाल के रास्ते काठमांडू जाने वाले लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. नेपाल यातायात विभाग में बारिश से पहले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी के जरिए टूरिस्ट और लोकल लोगों को यह बताया गया है कि कहां पर भूस्खलन हो सकता है. काठमांडू जाने वाले रास्ते को लेकर बताया गया है कि काठमांडू जाने वाले मार्ग के बीच में नारायण घाट, मुग्लिन रोड़ पर 25 स्थान पर लैंडस्लाइड हो सकता है. इसलिए यहां जाने वाले टूरिस्ट और लोकल लोगों को सावधान रहना है. नहीं तो, इससे टूरिस्ट और लोकल लोग परेशान हो सकते हैं. वहीं, डिविजनल रोड कार्यालय चितवन के अनुसार नारायणगढ़ वह मुग्लिन रोड पर 25 स्थान पर भूस्खलन का खतरा कुछ ज्यादा है. कार्यालय के प्रमुख रमेश प्रसाद पौडेल बताते हैं कि मौरी ब्रिज, नामसी ब्रिज, कालीखोला और तुइन ब्रिज इलाके में लैंडस्लाइड का खतरा ज्यादा है. इसलिए इन जगहों से टूरिस्ट को सावधान रहना होगा. इन जगहों पर कम खतरा रमेश प्रसाद पौडेल ने बताया कि उन स्थानों पर ढलान स्तरीकरण और रॉक नेटिंग करना होगा. ताकि, यातायात सही ढंग से चल सके. कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां पर अभी कम खतरा है. जैसे गाय घाट, डुमरे पुल, घुमान, सिमलताल, जालवेरे और 5 किलोमीटर की सडकें जहां पर लैंडस्लाइड का कम चांस है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार बारिश के वजह से 30 से अधिक बार लैंडस्लाइड हो चुका है. इससे यातायात प्रभावित हुआ. काठमांडू जाने वाले टूरिस्ट और आमजन के लिए इन सड़कों का जानना बेहद जरूरी है. Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed