अजब-गजब: कार्ड स्वैप करने से ATM से निकल रहा शीतल जल

Noida News: नोएडा में कहीं-कहीं आज भी लोग साफ पानी पीने के लिए बोतल के पानी पर निर्भर रहते हैं. यहां नोयडा प्राधिकरण आज तक स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करा पाया है. इसके लिए अब 1000 हजार लीटर का वाटर एटीएम लगावाया जा रहा है. जहां कार्ड लगाने पर एटीएम से पैसा नहीं पानी निकलेगा.

अजब-गजब: कार्ड स्वैप करने से ATM से निकल रहा शीतल जल
सुमित राजपूत/नोएडा: यूपी के नोएडा में साफ पानी पीने के लिए नोएडा वासियों को बोतल के पानी पर निर्भर रहना पडता है. यहां के निवासियों को नोएडा प्राधिकरण स्वच्छ जल नहीं उपलब्ध करा पा रहा है. हालांकि नोएडा में गंगाजल जल की भी सप्लाई की जा रही है. इसके बावजूद भी यहां का पानी पीने योग्य नहीं है. ऐसे में अब नोएडा प्राधिकरण ने एक नई शुरुआत की है. जहां शहर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर शुद्ध जल की सुविधा देनें के लिए वाटर एटीएम लगाया गया है. बता दें कि सेक्टर-37 में हरिजन बस्ती के नजदीक और सेक्टर-35 के मोरना बस डिपो में नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगाए गए वाटर एटीएम का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया. यहां कार्ड स्वैप करने पर ही पानी मिलेगा. एक बार में 20 लीटर तक एटीएम देगा पानी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत प्राधिकरण के जल विभाग की ओर से इसे लगाया गया है. इसके माध्यम से आम लोगों को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की आपूर्ति निशुल्क की जाएगी. इस वाटर एटीएम को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और शाम में 5 बजे से आठ बजे तक खोला जाएगा. प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि इस वाटर एटीएम से दो तरीके की ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है. इसकी मदद से एक बार में एक कार्ड से एक लीटर और दूसरे कार्ड से 20 लीटर पानी लिया जा सकता है. हालांकि इसमें नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी मदद करेंगे. जिसे भी पानी लेना होगा, उसे बताना होगा कि कितना पानी चाहिए. जानें वाटर एटीएम की क्षमता इस वाटर एटीएम की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन, 5-10 माइक्रो फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की मदद से पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयोग किया गया है. इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम के पानी को और शुद्ध करने के लिए एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए आरओ की व्यवस्था की गई है. आपको बता दें कि जून में लोकल 18 ने नोएडा में कहीं भी पेय जल की व्यवस्था न होने वाला मुद्दा गंभीरता से उठाया था. जिसके बाद कई जगह प्राधिकरण ने आरओ, वाटर, और पेय जल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू किया है. Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 14:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed