बंदरों के हवाले से गजब खेल राधा कुंड के पास बनी बिल्डिंग लोग नाराज

Mathura News : मथुरा अवैध निर्माणकर्ता और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ का गजब मामला सामने आया है. यहां स्‍थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों के आतंक का हवाला देकर अवैध निर्माण बिल्डिंग की सील खोल दी गई है. अब राधा रानी कुंड के पास अवैध बिल्डिंग बन गई है. नाराज लोगों ने मामले की जांच डीएम से कराने की मांग की है.

बंदरों के हवाले से गजब खेल राधा कुंड के पास बनी बिल्डिंग लोग नाराज
मथुरा. कान्हा की नगरी के बंदरों के बारे में अभी तक आपने चश्मा टोपी पर्स ले जाने के बारे में सुना होगा लेकिन आज तीन लोक से न्यारी नगरी से बंदरों के आतंक की ऐसी कहानी सामने आई है जिसने अवैध निर्माणकर्ता और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठगांठ को उजागर कर दिया है. इस मिलीभगत से राधा रानी कुंड के पास अवैध बिल्डिंग बन गई है जिसको लेकर अब स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर सामने आ गया है. आक्रोशित लोगों ने आरोपी केशव दास बंगाली का पुतला फूंका और अतिक्रमणकारी को बांग्लादेशियों का सरगना बताते हुए सारे मामले की जांच डीएम से कराए जाने की मांग की है. मथुरा के कस्बा राधाकुंड में लोगों का आक्रोश राधारानी कुंड पर बने अवैध चार मंजिला इमारत के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है और इसी के साथ पिछले 7 सालों से स्वयं अवैध निर्माण को तोड़ लेने का जिन्न बाहर निकल आया है. दरअसल , राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित बहुमंजिला इमारत को नक्शा स्वीकृति मानकों के विपरित होने पर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इमारत स्वामी को नोटिस देकर अक्तूबर 2015 में सील कर दिया था. इसके बाद यह इमारत करीब 1 साल से अधिक तक सील रही, इसके मालिक ने धनबल के चलते विभागीय अधिकारियों में पैठ बना ली. ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: मेरठ में रविवार से दौड़ेगी रैपिड रेल, हाईटेक स्‍टेशन में मिलेंगी कई सुविधाएं, जानें डिटेल भवन में बंदरों के द्वारा काफी तोड़फोड़ कर दी, ऐसा पत्र दिया था विकास प्राधिकरण अधिकारियों को एक प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर एई ने मौके का दौरा कर उच्च अधिकारियों को ये रिपोर्ट प्रेषित कर कहा कि स्थल पर भवन में बंदरों के द्वारा काफी तोड़फोड़ कर दी है. इस लिए 2.50 लाख रुपए की धनराशि विभाग में जमा कराकर सील खोलने की अनुमति दें. इस पर सचिव ने सील खोलने की अनुमति दे दी. 11 सितंबर 2017 को मालिक ने अवैध भवन को तोड़ने के लिए स्वयं शपथ पत्र देकर 30 दिनों का समय मांगा गया. लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी के चलते सात साल बीतने के बाद भी अवैध भवन पर कार्रवाई नहीं हुई है. ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम अधिकारियों ने मिलीभगत कर खोल दिया अवैध भवन, 7 साल से नहीं हुई कार्रवाई गौरतलब है कि कस्बा राधाकुंड में भवन संख्या 58 के निर्माण कार्य की अनुमति अनंतदास महाराज के द्वारा विकास प्राधिकरण से ली गई थी, लेकिन मानकों के विपरीत निर्माण कार्य किया गया था. इस पर विप्रा के अधिकारियों ने आपत्ति जताई और 2015 में बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया था. यह भवन करीब 1 साल से अधिक समय तक बंद रहा, उसके बाद बंदरों के बहाने इस भवन को अधिकारियों ने मिलीभगत कर खोल दिया, जो कि आज भी खुला हुआ है. लोगों का कहना है कि अब अनंतदास की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी केशव दास नियमों को ठेंगा पर रख कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. ग्रामीणों ने चेयरमैन को दिया शिकायत पत्र गोवर्धन. राधाकुंड श्याम कुंड की जमीनों पर अवैध कब्ज़ा कर कुटिया के नाम गैस्टहॉउस बनाने व विकास कार्य में बाधा बने केशव दास बंगाली के खिलाफ अब नगरवासियों ने भी मोर्चा खोल दिया है. राधाकुण्ड के दर्जनों लोग एक जुट होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे यहाँ चेयरमैन रामफल मुंशी को शिकायत पत्र देकर अवैध निर्माण तुड़वाने व कार्यवाही कराने की मांग की गई है. Tags: Mathura hindi news, Mathura news, Mathura temple, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed