चुनाव में बुरी तरह हारे तो किया ये काम कल्लन प्रजापति का दूसरा वीडियो वायरल

Agra News : निर्दलीय प्रत्याशी कल्लन प्रजापति अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. कभी वे बेसिरपैर के बयान देते हैं तो कभी गाना गाने लगते हैं. फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उंदेरा में रहने वाले कल्‍लन इसलिए चुनाव लड़ रहे थे क्‍योंकि भाजपा प्रत्‍याशी ने उन्‍हें राम-राम का जवाब नहीं दिया था. अब कल्‍लन का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है.

चुनाव में बुरी तरह हारे तो किया ये काम कल्लन प्रजापति का दूसरा वीडियो वायरल
शिव कुमार प्रजापति आगरा.  फतेहपुर सीकरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कल्लन प्रजापति का दूसरा वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वे नाचते हुए दिख रहे हैं. इसमें उनके चेहरे पर मुस्‍कान है और वे उछल-उछल कर नाच रहे हैं. इस बीच वे कुछ गा भी रहे हैं और कह रहे हैं कि एक दिन प्रधानमंत्री बनूंगा. कल्लन फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उंदेरा में रहते हैं. यह कई वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. करीब 64 साल के कल्लन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी बुरी तरह हार हो गई है. निर्दलीय प्रत्याशी कल्लन प्रजापति को 2700 से अधिक वोट मिले हैं. इसके बाद वे खेरागढ़ मंडी परिसर में नाचने लगे और गाने लगे कि चाक चलाऊंगा… दिल्‍ली जाऊंगा… एक दिन प्रधानमंत्री बन जाऊंगा. कल्‍लन प्रजापति अपने कारनामों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं. इससे पहले नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफ उनका बयान भी वायरल हो गया था. दरअसल उस समय कल्‍लन का कहना था कि मैं इस लिए चुनाव लड़ रहा हूं क्‍योंकि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने उन्‍हें राम-राम का जवाब नहीं दिया था. कभी कहा था बाइक चोरी हुई थी, सांसद बनकर खोजबीन कराऊंगा कभी कल्लन प्रजापति ने अपने चुनाव लड़ने की अनोखी वजह बताई थी. उनका कहना था कि कुछ महीने पहले उनकी बाइक गोयल हॉस्पिटल से चोरी हो गई थी. उन्होंने स्थानीय थाना मलपुरा में शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर भी की थी. वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अब वे चुनाव लड़कर सांसद बनना चाहते हैं ताकि वे अपनी बाइक की खोजबीन करा सकें. Tags: Agra news, Agra news today, Latest viral video, Loksabha Elections, Up news india, Up news todayFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 16:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed