अतीक आजम और मुख्तार माफियाओं के नाम पर सपा कैंडिडेट ने मांगे वोट
अतीक आजम और मुख्तार माफियाओं के नाम पर सपा कैंडिडेट ने मांगे वोट
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी का बड़ा बयान सामने आया है. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने अतीक, मुख़्तार, आजम और शाहबुद्दीन की कुर्बानी के नाम पर वोट मांगे.
संभल. लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की तीखी बयान बाजी शुरू हो गई है. यूपी में तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी माफियाओं के नाम पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को चैलेंज कर रहे हैं. संभल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अतीक, मुख़्तार, आजम और शाहबुद्दीन की कुर्बानी के नाम पर वोट मांगे. सपा प्रत्याशी ने कहा कि योगी महाराज बिलारी में खौफजदा करने आए थे, लेकिन मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरता.
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी दौरान संभल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. उन्होंने संभल में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुर्बानी और परेशानी इस बीजेपी गवर्नमेंट में हुई है, वह आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, चाहे आजम खान को जेल में डालकर उनके परिवार को जेल में डालकर जो जुल्म किया गया है, चाहे शहाबुद्दीन, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हो जो उनके साथ हुआ है, उसे कोई भूल नहीं सकता. उन्होंने लोगों को कसम दिलाते हुए कहा कि उनका कुर्बानी को जाया मत होने देना. बीजेपी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेना. वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस की बढ़ेगी स्पीड, अब इस ट्रैक पर ‘सुपर स्पीड’ से दौड़ेंगी, जानें रेलवे ने क्या खास कर दिया है?
सपा प्रत्याशी ने कहा कि संभल और यूपी के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. बिलारी में योगी महाराज आए तो बुलडोजर से खौफजदा किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए कहा कि वो गलतफहमी के शिकार हैं हम अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरते, इस इलेक्शन के अंदर तुम्हारा इंजन फेल करने का काम करेंगे.
मुसलमानों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी तो मुझे उम्मीद है उत्तर प्रदेश की सरकार भी ज्यादा लंबे समय टिक नहीं पाएगी. हम सबको एक ऐतिहासिक फैसला लेना है, हमें अपना एक-एक वोट पड़वाना है. जिस तरह से बीजेपी और आरएसएस के लोग एक मिशन के तहत अपने वोटों को बढ़वाने का भी काम करते हैं और आपके वोट कटवाने का काम भी करते हैं. भले ही हम इसमें पीछे रह गए. हमारे वोट ज्यादा नहीं बढ़ पाए, लेकिन हमारा गणित इनसे कहीं ज्यादा है.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sambhal News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed