निर्मल कुमार राजपूत/मथुरा: सास और बहू के अक्सर लड़ाई-झगड़ों का याद किया जाता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि हर सास और बहू ऐसा ही करें. कुछ तो मां-बेटी की तरह रहती हैं. पूनम की कहानी भी यही बताती है. उनको अपनी सास से इतनी प्रेरणा मिली की उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर लिया. आज यह बिजनेस बुलंदियों पर है. वो अच्छा मुनाफा कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं.
इस बिजनेस से कमा रही हैं हजारों
मथुरा शहर के जनरल गंज के गंगा भवन निवासी पूनम अग्रवाल ने अपनी ही सास को अपना गुरु और आइडिल बनाया. पूनम ने अपनी सास अनीता अग्रवाल से मिली प्रेरणा ने पूनम को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. आज पूनम का हैंड क्राफ्ट बिजनेस ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन भी पूनम अपने बिजनेस को कई राज्यों में पहुंचा चुकी हैं. गर्ल्स फैशन के नाम से इनका यह बिजनेस शुरू हुआ. आज लगभग 70000 रुपए महीने यह कमा रही हैं.
सेल बढ़ने से लगे सपनों के पंख
पूनम अग्रवाल से जब उनकी जर्नी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि ढाई साल शादी को हो गए हैं. शादी के कुछ दिन बाद ही यह काम शुरू किया था. फैमिली और बिजनेस को दोनों को संभालती थीं. परिवार और बिजनेस के साथ तालमेल भी बनाना पड़ता था. पूनम ने बताया कि वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. टीचर बनने की तैयारी कर रही हैं. वह सरकारी नौकरी पाकर अपनी लाइफ को सफल बनाना चाहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बिजनेस जब शुरू किया था, तो कुछ महीने बाद उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जब धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ाने लगा, तो चेहरे पर खुशी और मन में उमंग जाग उठी.
बाजार से कम कीमत में बेचती हैं प्रोडक्ट
पूनम आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ हैंड क्राफ्ट का सामान और कपड़े भी तैयार करती हैं. कई लोगों को उन्होंने रोजगार भी दे रखा है. जिस रोजगार से पूनम के स्टाफ का घर का चूल्हा जलता है. इनकी प्रोडक्ट्स बाजार से काफी कम कीमत के होते हैं. लोगों भी उनके खास सामान की तरफ अट्रैक्ट होते हैं.
Tags: Inspiring story, Local18, Mathura news, Success StoryFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 13:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed