स्वाति मालीवाल पर क्या बोल गए बृजभूषण सिंह कहा- मेरे खिलाफ जो थे आज वो
स्वाति मालीवाल पर क्या बोल गए बृजभूषण सिंह कहा- मेरे खिलाफ जो थे आज वो
बीजेपी उम्मीदवार और अपने बेटे करण भूषण को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके बेटे बहुत विनम्र हैं और लंबे समय तक राजनीतिक करियर रहेगा. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसाया गया.
लखनऊः आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट मामले को लेकर कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. न्यूज18 इंडिया से बात करते हुए कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनावी लड़ाई को लेकर मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘यहां 75 और 25 की लड़ाई है. 75 फीसदी वोट बीजेपी को मिलेगा.’
इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार और अपने बेटे करण भूषण को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके बेटे बहुत विनम्र हैं और लंबे समय तक राजनीतिक करियर रहेगा. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में फंसाया गया. मेरे खिलाफ जो लोग जंतर-मंतर पर धरने पर बैठते थे, अब वही फंसे हैं. मैं भले ही चुनाव नहीं लड़ रहा. लेकिन जीत मेरे बेटे की होगी. एक एक गांव की नब्ज़ का पता है. एक-एक वोटर का पता है. सबका साथ मिल रहा है.
वहीं भाजपा उम्मीदवार करण भूषण ने कहा, ‘ बेटे की तरह मैं जनता के बीच जा रहा हूं. मेरी जीत पक्की है. पिता की कई सालों की मेहनत का फायदा मिलेगा. बता दें कि आज कैसरगंज में वोटिंग चल रही है. कैसरगंज में करण भूषण और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी की तरफ से राम भगत मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. राम भगत मिश्रा श्रावस्ती जिला पंचायक अध्यक्ष और श्रावस्ती के पूर्व भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की तरफ से नरेंद्र पांडे चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. जबकि उनकी मां केतकी भी गोंडा से पूर्व सांसद थीं. वहीं बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक भी गोंडा से दो बार विधायक रहे.
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बृजभूषण शरण सिंह को 5 लाख 81 हजार 358 वोट मिले थे और सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार को 3 लाख 19 हजार 757 वोट मिले थे. बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद बृज भूषण सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट ही नहीं दिया है, उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस महीने के शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत ने आदेश दिया था कि उनके खिलाफ आरोप लगाए जाएं.
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed