यूपी में गर्मी से मचा हाहाकार अब बारिश का इंतजार कब होगी मॉनसून की एंट्री

Monsoon Date Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. लोग तापमान से परेशान हैं. दोपहर के वक्त जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को इंतजार है कि बारिश हो और मौसम बदल जाए. जिससे की राहत की सांस ले पाएं.

यूपी में गर्मी से मचा हाहाकार अब बारिश का इंतजार कब होगी मॉनसून की एंट्री
लखनऊ. उत्तर भारत समेत देश भर में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. तापमान नित नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है. गर्मी में कई जगहों पर तो लोग रेत में पापड़ भूनने तक का वीडियो बना रहा हैं. मौसम का कहर ऐसा है कि हर दिन गर्मी की वजह से लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब लोग सूर्य देवता के कम तपने की प्रार्थना कर रहे हैं. तो वहीं, बारिश के लिए तरसते लोगों को मॉनसून की एंट्री का भी बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी देते हुए मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री की संभावित तारीख सामने आ गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि केरल में 31 मई या एक जून को मॉनसून की एंट्री हो जाएगी. इसके बाद जल्द ही वह उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाके से राज्य में दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 जून को दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून एंट्री करेगा. इस दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. यह भी पढ़ेंः UP Heat Wave: अब डरा रही है गर्मी… ले रही है लोगों की जान, यूपी में 23 की मौत, चेतावनी जारी मॉनसून दूसरे चरण में 25 जून को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के इटावा, हरदोई, बरेली, बदायूं और आसपास के इलाकों में एंट्री करेगा. यहां बरिश होने के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. तो वहीं, दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद के इलाके में 30 जून के आसपास बारिश होने की संभावना जताई गई है. अब लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है. क्योंकि प्रदेश तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच रहा है. यह भी पढ़ेंः शादी से इनकार कर रहा था प्रेमी, लड़की के पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, फिर थाने में ही बज गए बैंड बाजे प्रदेश में गर्मी 132 सालों को रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. दरअसल, झांसी में मई के महीने में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. 132 सालों में ऐसा पहली बार हुआ था, जब तापमान के यह आंकड़े दर्ज किये गए. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग डिहाइड्रेशन से लेकर स्ट्रोक तक के शिकार हो रहे हैं. गाजीपुर जिले में कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि कौशाम्बी में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, जौनपुर में भी 7 लोगों की मौत हुई है. हमीरपुर में दो चरवाहों की मौत हुई है और अमेठी में एक बुजुर्ग की मौत हुई है. यह सभी मौतें हीट स्ट्रोक के चलते हुई हैं. Tags: Monsoon news, Monsoon Update, Pre Monsoon Rain, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed