इग्नू की खास पहल अब देश की सेवा करते हुए भी ग्रेजुएशन कर पाएंगे अग्निवीर

प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू द्वारा जो कोर्स लॉन्च किए गए हैं. वह सभी स्किल डेवलपमेंट से संबंधित है. इसमें तीन कोर्स बीए, एक-एक बीकॉम तथा बीएससी के कोर्स शामिल हैं.

इग्नू की खास पहल अब देश की सेवा करते हुए भी ग्रेजुएशन कर पाएंगे अग्निवीर
विशाल भटनागर/ मेरठ: भारत सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर भर्ती योजना के प्रति युवाओं में रुझान देखने को मिल रहा है. विभिन्न स्थानों पर आयोजित भर्ती रैली में भी काफी संख्या में युवा प्रतिभाग करते हुए दिखाई देते हैं. इसमें ऐसे काफी युवा होते हैं. जो इंटर पास करने के बाद भी अग्निवीर भर्ती योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हो जाते हैं. ऐसे में युवाओं की शैक्षिक प्रक्रिया भी जारी रहे. उसको देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा अग्निवीर से संबंधित युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स लॉन्च किए है. जिसके माध्यम से वह अपनी शैक्षिक पद्धति को भी जारी रख सकेंगे. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ कॉलेज में संचालित इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने दी. पांच कोर्स में अध्ययन कर सकते हैं अग्निवीर प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि इग्नू द्वारा जो कोर्स लॉन्च किए गए हैं. वह सभी स्किल डेवलपमेंट से संबंधित है. इसमें तीन कोर्स बीए, एक-एक बीकॉम तथा बीएससी के कोर्स शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बीए की बात की जाए तो इसमें बैचलर आफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल, बैचलर ऑफ आर्ट एप्लाइड स्किल टूरिज्म मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ़ आर्ट अप्लाइड स्किल माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज तथा साइंस वर्ग में बैचलर ऑफ़ साइंस अप्लाइड स्किल कोर्स शामिल है. वहीं बीकॉम के लिए बैचलर ऑफ कॉमर्स एप्लाइड स्किल पाठ्यक्रम है. उन्होंने बताया कि इसकी फीस कैसे बात की जाए तो 9600 से लेकर 31000 तक है जो की अलग-अलग कोर्स के हिसाब से है. युवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह मिलेगी खास सुविधा प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज कहते हैं अभी तक देखा जाता है कि युवा जिस कॉलेज से अध्ययन करते है. उन्हें वहीं आकर परीक्षा देनी होती है. लेकिन अग्निवीरों के लिए खास छूट की व्यवस्था की गई है. वह अगर किसी भी अध्ययन केंद्र में एडमिशन लेते हैं. उसके बाद जिस स्थान पर उनकी पोस्टिंग होगी. उनको उसी स्थान पर इग्नू से संबंधित केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति मिल पाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा जो कोर्स के लिए क्लास संचालित की जाती है. अग्निवीर उस स्थान पर जाकर क्लास भी अटेंड कर सकते हैं. उन्हें इधर-उधर चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. बताते चले इग्नू के इस कोर्स की काफी चर्चा देखने को मिल रही है. काफी संख्या में अग्निवीर में जो युवा भर्ती हुए हैं. वह अपना एडमिशन कराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.अधिक जानकारी के लिए युवा इग्नू की आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.ignou.ac.in/पर जाकर अध्ययन कर सकते हैं. Tags: Agniveer, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed