गर्मी से राहत पाने के चक्‍कर में लगातार चला रहे हैं AC घर में आग न लगवा बैठें

फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर का कहना है कि बुधवार देर रात थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी की 17वीं मंजिल पर एसी के शॉर्ट सर्किट से बालकनी में आग लग गई. फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने आग बुझा दी है.

गर्मी से राहत पाने के चक्‍कर में लगातार चला रहे हैं AC घर में आग न लगवा बैठें
नोएडा/गाजियाबाद : भीषण गर्मी के इस वक्‍त में राहत पाने के लिए अगर आप भी अपने घर और दफ्तरों में लगातार एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात एसी फटने के कारण घर में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. नोएडा के हाई राइज सोसायटी की 17वीं मंजिल पर आग लग गई थी, जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बने मकान की पहली मंजिल पर आग लगी थी, जो दूसरी मंजिल तक भी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर का कहना है कि बुधवार देर रात थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी की 17वीं मंजिल पर एसी के शॉर्ट सर्किट से बालकनी में आग लग गई. फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने आग बुझा दी है. दूसरी घटना में जनपद ग़ाज़ियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में आज तड़के 5:30 बजे एक रणवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मकान नंबर-1009, सैक्टर-1 वसुन्धरा के एक घर में आग लगी है. फायर स्टेशन वैशाली से दो दमकल यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग पहली मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गई थी. दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिय. आग से कुछ सामान जल गया था और गर्मी के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया. भीषण गर्मी के चलते एसी में शॉर्ट सर्किट होने और उनके फटने के कारण आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से एसी की सही समय पर मरम्मत कराने और उनके कमजोर तारों को बदलने के लिए कहा गया है. Tags: Air Conditioner, Ghaziabad News, Noida news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed