क्या पवन सिंह के खिलाफ अक्षरा सिंह करेगी चुनाव प्रचार एक्ट्रेस ने बताया सबकुछ
क्या पवन सिंह के खिलाफ अक्षरा सिंह करेगी चुनाव प्रचार एक्ट्रेस ने बताया सबकुछ
Kanpur Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा. इसी के चलते भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में कानपुर पहुंची और रोड शो किया. तभी मीडिया ने अक्षरा सिंह से सवाल करते हुए पूछा कि क्या करकाट पवन सिंह के खिलाफ और NDA के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने जाएंगी? आइए जानते हैं इस पर अक्षरा सिंह ने क्या जवाब दिया.
कानपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान की तारीख करीब आते ही कानपुर और आसपास जिलों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा मंगलवार को यूपी के महानगर कानपुर पहुंची, उन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिसके बाद अक्षरा सिंह ने कानपुर शहर की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि यह शहर सिर्फ शहर ही नहीं है अपने आप में प्यार है, मैं आज यहां आकर बहुत खुश हूं.
बता दें, मीडिया ने अक्षरा सिंह से सवाल करते हुए पूछा कि बिहार में काराकाट सीट से पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, क्या उस सीट पर भी आप NDA के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगी? इस पर अक्षरा सिंह कहती है कि काराकाट सीट से दूर-दूर तक हमको अभी कोई न्योता आया नहीं है और न हम जाना चाहते हैं, ईश्वर करे कि हर कोई आगे बढ़े.
भिखारी समझ जिसे दारोगा ने पिलाया था पानी, उस युवक के घरवालों का चला पता, अफसर से परिजनों ने कहा कि ये तो…
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा. इसी को लेकर अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में कानपुर पहुंची और रोड शो किया. रोड शो में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ ने भोजपुरी अभिनेत्रियों का जोरदार स्वागत किया. भोजपुरी अभिनेत्रियों ने शास्त्री नगर काली मठिया से रोड शो शुरू किया.
अक्षरा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
भोजपुरी अभिनेत्रियों ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के साथ-साथ उन्हें जिताने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी जनता के हित में काफी अच्छे काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का नारा जमकर चल रहा है और इस बार फिर से कमल का फूल आने वाला है.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Akshara singh, Bhojpuri superstar pawan singhFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 19:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed