आग के तांडव में खाक हुए दर्जनों मकान राशन से लेकर सबकुछ खाक

बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत रगौली ग्राम पंचायत के बाघंडा गांव में अज्ञात कारणों के चलते दोपहर में अचानक आग लग गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक परिवारों के मकान जलकर खाक हो गए.

आग के तांडव में खाक हुए दर्जनों मकान राशन से लेकर सबकुछ खाक
विकाश कुमार/ बांदा: बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग कारणों से आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं. अब बांदा जिले में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां आग ने दर्जनों घरों को अपनी जद में ले लिया. आग लगने की इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित लोग अपने जले हुए कीमती सामानों को निहारते हुए रोते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग बुझ चुकी आग के थोड़े बहुत सुलगते हिस्से को बुझाने में लगे हैं. ये पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत रगौली ग्राम पंचायत के बाघंडा गांव का है. जहां अज्ञात कारणों के चलते दोपहर में अचानक आग लग गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक परिवारों के मकान जलकर खाक हो गए. वहीं, मौके पर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता पुलिस क्षेत्राधिकारी पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक दो दर्जन से अधिक मकान जलकर खाक हो चुके थे. एसडीएम ने दी जानकारी उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने बताया कि आग से हुए नुकसान का जायजा हमारे द्वारा लिया गया है और जांच कराई जा रही है. जिनके भी घर जले हैं, उनको मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन पीड़ित परिवारों को दिया है. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. Tags: Banda News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed