पवन अक्षरा और मैथिली ही नहीं नेहा शर्मा और नीतू चंद्रा भी लड़ सकती हैं चुनाव!

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के ऐलान के साथ ही टिकटों को लेकर बड़े-बड़े नेताओं के घरों के अंदर-बाहर भारी भीड़ जुट रही है. हाजिरी लगाने वालों में केवल नेता और कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि, मुखिया, सरपंच के साथ-साथ गायक-गायिका और हीरो-हीरोइन भी अब आ गए हैं. यू-ट्यूबर से लेकर भोजपुरी एक्टर-एक्ट्रेस और बॉलुवुड के हीरो-हीरोइन भी टिकटों के रेस में आ गए हैं. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, गायक शिल्पी राज, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव के साथ-साथ अब नीतू चंद्रा और नेहा शर्मा जैसी हीरोइन की भी चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है.

पवन अक्षरा और मैथिली ही नहीं नेहा शर्मा और नीतू चंद्रा भी लड़ सकती हैं चुनाव!