एक टनल ने डाल दिया ड्रैगन की आंखों पर पर्दा साल भर से नहीं कर सका तांक-झांक
SELA TUNNEL: तंवाग के दूसरी ओर तिब्बत में LAC के पास चीन ने अपने सभी पोस्ट और कैंप को स्थायी बना लिया है. एलएसी के करीब जहां पहले चीनी पीएलए सैनिक टैंट लगाकर रुकते थे अब उन जगह चीनी पीएलए स्थायी निर्माण है. भारत ने भी चीन की हर चाल को भांपते हुए अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर जारी रखा है. भारतीय सेना की तैनाती मजबूत है और सड़कों का जाल तेज़ी से बिछाया भी जा रहा है. इसी कड़ी में सेला टनल एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. इससे तवांग तक जाने वाले टूरिस्टों की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही सेना की मूवमेंट तेजी से हो पा रहा है.
