उत्तराखंड में पंचायतें ‘बिना सदस्यों’ के! 33 हजार सीटें खाली कामकाज ठप

Uttarakhand News: उत्तराखंड में जुलाई में पंचायत चुनाव तो हो गए, लेकिन 33 हजार सीटें खाली हैं. पांच हजार पंचायतों में प्रधान अब तक शपथ नहीं ले पाए, जिससे संवैधानिक संकट खड़ा हो गया. अब इस समस्या से निपटने के लिए धामी सरकार ने नवंबर में उपचुनाव कराने की तैयारी कर रही है.

उत्तराखंड में पंचायतें ‘बिना सदस्यों’ के! 33 हजार सीटें खाली कामकाज ठप