टमाटर की इस वैरायटी से होता इतना फलन तोड़ते-तोड़ते थक जाते हाथ थोड़ी सी देखभाल और नहीं रुकता प्रोडक्शन!

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसकी डिमांड सालभर रहती है. ऐसे में इसकी वीएनआर वैरायटी लगाने वाल छपरा के किसान लक्ष्मण पिछले तीन साल से इससे मोटी कमाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस वैरायटी से एक पौधे से ही एक किलो तक टमाटर फलता है और साइज इतना बड़ा होता है कि एक किलो में 7-8 टमाटर ही चढ़ते हैं. कुंवार से शुरू हुआ उत्पादन चैत्र तक चलता है. 

टमाटर की इस वैरायटी से होता इतना फलन तोड़ते-तोड़ते थक जाते हाथ थोड़ी सी देखभाल और नहीं रुकता प्रोडक्शन!