उत्तराखंड बोर्ड EXAM में कितने परीक्षार्थी कितने परीक्षा केंद्र यहां जानें सबकुछ
उत्तराखंड बोर्ड EXAM में कितने परीक्षार्थी कितने परीक्षा केंद्र यहां जानें सबकुछ
Uttarakhand News: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की गई हैं. पिछले सालों की तुलना में इस साल 16 हजार विद्यार्थियों में इजाफा हुआ है. जबकि परिषद ने 83 परीक्षा केंद्र कम कर दिए हैं. बीते साल इन परीक्षा केंद्रों की संख्या 1333 थी. इस बार हरिद्वार में सबसे ज्यादा 48322 परीक्षार्थी हैं, जबकि चंपावत जिले में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
हाइलाइट्सउत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. नमे से 198 संवेदनशील और 15 केंद्र अति संवेदनशील चिन्हित.हाईस्कूल के 1, 32,104 एवं इंटरमीडिएट में 1,27,236 परीक्षार्थी.
देहरादून. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इसके अनुसार, इस बार प्रदेश में 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. प्रदेश में इन परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए इनमे से 198 संवेदनशील और 15 केंद्र अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. बता दें कि बुधवार को मुख्यालय रामनगर में 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारित किए गए. इस बार इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. प्रदेश में इन परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए इनमे से 198 संवेदनशील और 15 केंद्र अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. हालांकि, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में साल दर साल नकल के आंकड़ों में बहुत कमी आई है.
बैठक में राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान कहा गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवम सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाय. परिषदीय परीक्षा 2023 में 1250 परीक्षा केंद्रों पर कुल परीक्षार्थी 2, 59, 340 होंगे. जिनमें हाईस्कूल के 1, 32,104 और इंटरमीडिएट में 1,27,236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
मंत्रियों को टेंशन! गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम के बाद धामी कैबिनेट का हो सकता है Expansion
चारधाम यात्राः इस बार खास रही यात्रा, रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे, हेली टैक्सी से 190 करोड़ रुपये आय
'मंदी' के दौर में उत्तराखंड का शराब बिजनेस, ऑफर्स से लेकर ओवर रेटिंग तक हर हथकंडे अपना रहे कारोबारी
उत्तराखंड में 36 पुल असुरक्षित, मोरबी जैसे हादसे से बचने के लिए बनेगा ब्रिज बैंक
'लेफ्ट तेरा राइट है...', आखिर क्या चाहती है देहरादून पुलिस?
उत्तराखंड में 'दायित्व की दवा' से 'अंतरकलह की कोढ़' दूरी करेगी बीजेपी, 4 दर्जन नेताओं की लिस्ट तैयार
UKSSSC पेपर लीक मामला: नकल कर पास हुए 100 अभ्यर्थियों को STF ने किया चिन्हित, 45 की गवाही दर्ज
कल एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी 4 दिन रहेंगी साथ
उत्तराखंडियों का असली रहनुमा कौन? दिल्ली एमसीडी चुनाव में टिकट वितरण पर उत्तराखंड में सियासत
देहरादून में आमने-सामने कौरवों-पांडवों के वंशज! तीर-कमान लेकर किया 'ठोउड़ा नृत्य'
उत्तराखंड: इलाज के बहाने 40 से अधिक लोगों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण, केस दर्ज, जानें पूरा मामला उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
पिछले सालों की तुलना में इस साल 16 हजार विद्यार्थियों में इजाफा हुआ है. जबकि परिषद ने 83 परीक्षा केंद्र कम कर दिए हैं. बीते साल इन परीक्षा केंद्रों की संख्या 1333 थी. इस बार हरिद्वार में सबसे ज्यादा 48322 परीक्षार्थी हैं, जबकि चंपावत जिले में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस बार सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जिले में 145 बनाए गए हैं. जबकि चंपावत जिले में इन केंद्रों की संख्या महज 38 रह गई है.
2023 फरवरी माह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होंगी. अनुमान है कि हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च से शुरू होंगी. वैसे परीक्षा तिथि निर्धारण की अलग से बैठक की जाती है, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से लेकर परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल होता है. ऐसे में परीक्षा शुरू होने की तिथि के लिए परीक्षा समिति की उस बैठक का इंतजार करना बेहतर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand Board, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 11:20 IST