आज से बदल गए ट्रेन टिकट के नियम आधार कार्ड नहीं तो भूल जाइए कन्फर्म सीट क्या दलालों के दिन गए
भारतीय रेलवे ने 12 जनवरी से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में क्रांतिकारी बदलाव किया है. अब केवल आधार-वेरिफाइड IRCTC यूजर ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खुलने के दिन टिकट बुक कर सकेंगे. खास बात यह है कि अब सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक की बंदिश खत्म कर दी गई है और आप आधी रात तक टिकट बुक कर पाएंगे. रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद आम यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद कितना बढ़ गई है? जानें रेलवे ने दलालों पर नकेल कसने के लिए कितने बदलाव किए हैं?