पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्याजा नए केस एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से कम

Corona update: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 11,539 नए केस सामने आए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख से नीचे पर आ गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 99,879 रही.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्याजा नए केस एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से कम
हाइलाइट्सपिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए केस सामने आए हैं कोरोना के सही होकर 4,37,12,218 लोग डिस्चार्ज हुए हैंएक्टिव कोरोना केस की संख्या 99,879 है नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव कोरोना केस की संख्या 99,879 है. वहीं एक दिन पहले 20 अगस्त को कोरोना के 13,272 नए केस दर्ज किए गए थे. इस दौरान एक दिन में 13,900 लोग रिकवर भी हुए. शनिवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 4.21 फीसदी था. वहीं कोरोना रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत था. वहीं आज के आंकड़ों के मुताबिक अब एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है. अब तक कोरोना के सही होकर 4,37,12,218 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि अब तक कोरोना से 5,27,332 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 2,09,67,06,895 खुराक लगाई जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामले में केरल, महाराष्ट्र के बाद अब भी दिल्ली का हाल बुरा है. 20 अगस्त को दिल्ली में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1109 नए मामले सामने आए थे. वहीं नौ मरीजों की मौत भी हुई थी. हालांकि इस दौरान 1687 मरीज ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है. अधिकारियों ने गाइडलाइन के पालन और भीड़ में जाने से बचने की सलाह दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 09:52 IST