Naranpura Election Result: वोटों की गिनती कुछ ही देर में यहां अमित शाह ने ध्वस्त किया था कांग्रेस का किला देखें लाइव अपडेट

Naranpura Election Result: गुजरात के अहमदाबाद जिले की नारणपुरा विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो रही है. नारणपुरा में दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आप समेत कुल 5 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. 2012 में इसी सीट से अमित शाह विधानसभा चुनाव जीते थे.

Naranpura Election Result: वोटों की गिनती कुछ ही देर में यहां अमित शाह ने ध्वस्त किया था कांग्रेस का किला देखें लाइव अपडेट
Naranpura Assembly Election Result 2022 Live Update: अहमदाबाद जिले की नारणपुरा विधानसभा सीट गुजरात की बहुचर्चित सीटों में से एक है. यहां मतगणना थोड़ी ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर भाजपा एक दशक से काब‍िज है. इस बार इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस, आप के बीच मुकाबला है. नारणपुरा में कुल 5 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने नारणपुरा विधानसभा सीट से जीतेन्द्रकुमार रमणलाल पटेल उर्फ जीतु भगत (JITENDRAKUMAR RAMANLAL PATEL ‘JITU BHAGAT’) को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से सोनल रमणभाई पटेल SONAL RAMANBHAI PATEL को बीजेपी के खिलाफ उतारा है. आम आदमी पार्टी ने पंकजभाई जयंतिलाल पटेल (भेमाभाई) (PANKAJBHAI JAYANTILAL PATEL BHEMABHAI) को टिकट दिया. आप प्रत्याशी के आने के बाद त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. अहमदाबाद जिले की 21 विधानसभाओं में से एक नारणपुरा विधानसभा सीट इसलिए भी चर्चित है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने 2012 में यहां से चुनाव जीता था. पाटीदार बाहुल्य इस सीट पर भाजपा लगातार चुनाव जीतती आ रही है. नारणपुरा विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह सीट गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2017 में भाजपा ने कांग्रेस को 66 हजार वोटों से हराया साल 2017 के चुनाव में भाजपा के कौशिकभाई जमनादास पटेल (कौशिकभाई पटेल) ने कांग्रेस के नीतीनभाइ कांतीभाइ पटेल को वोटों के बड़े मार्ज‍िन 66,215 मतों से हराया था. 2017 में नारणपुरा में कुल 69.71 फीसदी वोट पड़े थे. गांधीनगर लोकसभा के अंतर्गत इस क्षेत्र से अमित शाह सांसद हैं. नारणपुरा में ढ़ाई लाख से अधिक वोटर नारणपुरा विधानसभा सीट में मतदाताओं की कुल संख्या 2,50,187 है. इस निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,28,383 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,21,796 है. यहां 8 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:23 IST