4 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल किस राज्‍य की सरकार ने लोगों को दिया झटका

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल और डीजल ऐसे प्रोडक्‍ट हैं, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालते हैं. केंद्र ने लंबे समय से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की, लेकिन देश की एक राज्‍य सरकार ने सीधे 4 रुपये बढ़ाकर अपनी जनता को तगड़ा झटका दिया है.

4 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल किस राज्‍य की सरकार ने लोगों को दिया झटका
हाइलाइट्स मिजोरम सरकार ने पेट्रोल और डीजल 4 रुपये महंगा कर दिया. सरकार का कहना है कि इसका इस्‍तेमाल लोगों के लिए करेंगे. प्रदेश सरकार ने तेल पर वैट बढ़ाकर कीमतों में इजाफा किया है. नई दिल्‍ली. सितंबर का महीना इस राज्‍य में रहने वालों के लिए भारी पड़ने वाला है. यहां की सरकार ने महीने की शुरुआत में ही जनता को तगड़ा झटका दे दिया है. राज्‍य सरकार ने बुधवार को बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है. प्रदेश के लोगों को 1 सितंबर से ही पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई कीमत चुकानी पड़ रही है. दरअसल, यह मामला है पूर्वोत्‍तर राज्‍य मिजोरम का. यहां की सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही पेट्रोल और डीजल के दाम चार रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी. मिजोरम के कराधान यानी टैक्‍स मंत्री डॉ वनललथलाना ने कहा कि ईंधन कीमतों में यह बढ़ोतरी सामाजिक बुनियादी ढांचे और सड़क रखरखाव के लिए पैसे जुटाने के इरादे से की गई है. ये भी पढ़ें – तेजी से पुरुषों को पीछे छोड़ रही महिलाएं, हाथों में कई कंपनियों की कमान, इन आंकड़ों ने चौंका दिया कहां होगा पैसे का इस्‍तेमाल मिजोरम के टैक्‍स मिनिस्‍टर ने कहा कि सरकार ने सामाजिक बुनियादी ढांचे और सेवा उपकर के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपये प्रति लीटर और सड़क रखरखाव के लिए दो रुपये प्रति लीटर का नया शुल्क लगाया है. उन्होंने कहा कि नई कीमतें राज्य में एक सितंबर से लागू हो गई हैं. यह निर्णय लोगों के लाभ और कल्याण के लिए लिया गया है. कीमत अब भी 3 साल पहले से कम मंत्री वनललथलाना ने कहा कि कुल चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और हाल में वैट शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद अभी प्रदेश में ईंधन की मौजूदा कीमतें वर्ष 2021 की कीमतों से कम हैं. राज्‍य सरकार का कहना है कि बढ़े हुए पैसों का इस्‍तेमाल प्रदेश में रुकी हुई इन्‍फ्रा परियोजनाओं को पूरा करने और नई परियोजनाओं को लांच करने में किया जाएगा. अब कितनी हो गई तेल की कीमत मिजोरम सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर वैट 5.23 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत और डीजल पर 16.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की थी. इस अतिरिक्त शुल्क के साथ राजधानी आइजोल में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 99.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 88.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. टैक्‍स बढ़ाने से पहले इनकी कीमत क्रमशः 93.93 रुपये और 82.62 रुपये प्रति लीटर थी. Tags: Business news, Petrol and diesel, Petrol New Rate, Petrol price hikeFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed