Ghatlodia Election Result: मतगणना कुछ देर मेंसीएम भूपेंद्र पटेल की किस्मत दांव पर देखें लाइव अपडेट

Ghatlodia Election Result: गुजरात के अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित सीट है. यहां वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. घाटलोडिया से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की किस्मत दांव पर है. यहां के चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Ghatlodia Election Result: मतगणना कुछ देर मेंसीएम भूपेंद्र पटेल की किस्मत दांव पर देखें लाइव अपडेट
Ghatlodia Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात के अहमदाबाद जिले में आने वाली घाटलोडिया विधानसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं. यहां मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बीजेपी ने यहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (भुपेन्द्रभाई रजनीकान्त PATEL BHUPENDRABHAI RAJNIKANT) को मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस की राज्यसभा सांसद डॉ. अमी याग्निक (Dr.AMEE YAJNIK) चुनावी चुनौती देने उतरी हैं. यहां आम आदमी पार्टी ने विजय पटेल (VIJAY PATEL) को मैदान में उतारा है. घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. घाटलोडिया गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आती है जो 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. यह सीट 2012 में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल और 2017 में भूपेंद्र पटेल ने जीती थी. सीएम भूपेंद्र पटेल के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र पर सियासी सरगर्मी सबसे ज्याद है. यहां पाटीदार समुदाय की बहुलता है, लेकिन यहां रबारी समाज का भी दबदबा देखने को मिलता है. 2017 में बीजेपी को मिली थी जीत 2017 के विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया सीट से बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत भूराभाई को 1,17,750 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले, 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आनंदीबेन पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 1,10,395 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र में 2017 में 68.71% और 2012 में 72.50% मतदान दर्ज किया था. 4.28 लाख वोट करते हैं हार जीत तय गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 28 हजार 542 वोटर हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,20,501 है. यहां महिला मतदाताओं की संख्या 2,08,028 है. 13 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांव अहमदाबाद शहर तालुका में 3 गांव: त्रागड, घाटलोडिया (एम), मेमनगर (एम) दसकरोई तालुका के अंतर्गत आने वाले गांव – लपकामन, लीलापुर, खोडियार, छारोड़ी, जगतपुर, हेबतपुर, भादज, शिलज, चेनपुर, ओगनज, घूमा, सोला, बोदकदेव, अंबली, गोटा (शहर तालुका), थलतेज (शहर तालुका), बोपल (शहर तालुका). ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Bhupendra Patel, Gujarat Assembly Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:21 IST