गर्मी से बचने के लिए फ्रूट वाली आइसक्रीम खा रहा भालू तो हिरन पी रहा ORS

भालू ठंडे मौसम में रहने वाला वन्य जीव है, वहीं अब जब इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है तो भालू को गर्मी से राहत दिलाने के लिए चिड़ियाघर द्वारा खास आइसक्रीम तैयार की जा रही है, जिसमें सभी सीजनल फलों को पानी में काटकर डालकर डीप फ्रीजर में जमा दिया जाता है, जो बाद में भालू को खाने के लिए दी जाती है.

गर्मी से बचने के लिए फ्रूट वाली आइसक्रीम खा रहा भालू तो हिरन पी रहा ORS
अखंड प्रताप सिंह, कानपुर. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है. जहां आम इंसान परेशान है, तो वन्यजीवों के भी बुरे हाल हैं. उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे गर्म शहर बना हुआ है. यहां पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में अब कानपुर प्राणी उद्यान में वन्य जीवों को गर्मी से बचने के लिए चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा खास डाइट प्लान तैयार किया गया है. इसके साथ ही जानवरों के खाने-पीने में भी बदलाव किया गया है. जहां एक और भालू फ्रूट वाली आइसक्रीम खा रहा है, तो हिरन समेत अन्य जानवर इलेक्ट्रोल और ओआरएस पीकर गर्मी दूर भगा रहे हैं. भालू ठंडे मौसम में रहने वाला वन्य जीव है, वहीं अब जब इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है तो भालू को गर्मी से राहत दिलाने के लिए चिड़ियाघर द्वारा खास आइसक्रीम तैयार की जा रही है, जिसमें सभी सीजनल फलों को पानी में काटकर डालकर डीप फ्रीजर में जमा दिया जाता है, जो बाद में भालू को खाने के लिए दी जाती है. भालू उसे बड़े चाव के साथ खाता है और उसे इससे ठंडक का भी अहसास होता है. जानवरों को दिया जा रहा इलेक्ट्रोल और ओआरएस वही जानवरों में गर्मी के चलते पानी की कमी ना हो, इसके लिए भी खास तैयारी की गई है. जानवरों को लिक्विड वाली चीजें ज्यादा दी जा रही हैं. इसके साथ ही बड़े जानवरों की डाइट को भी कम किया गया है. वहीं जानवरों को इलेक्ट्रोल और ओआरएस का घोल दिया जा रहा है, ताकि उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. मिनरल और विटामिन की मात्रा बढ़ाई गई जानवरों के खाने में मिनरल और विटामिन की मात्रा को बढ़ाया गया है ताकि हर हाल में उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. सभी जानवरों के बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं. इसके साथ ही वॉटर गन से जानवरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. चिड़ियाघर में जगह छोटे जलाशय हैं, जहां जानवर गर्मी से राहत पाने के लिए नहाते हुए नजर आते हैं. Tags: Heat Wave, Kanpur city news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed