रोडवेज बसों की मिलेगी हर डिटेल यात्रियों के लिए बनाई कमाल की मार्गदर्शी ऐप
रोडवेज बसों की मिलेगी हर डिटेल यात्रियों के लिए बनाई कमाल की मार्गदर्शी ऐप
रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों की मदद के लिए UPSRTC ने यूपी मार्गदर्शी ऐप तैयार की है. ऐप को यात्रियों को अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा. ऐप का इस्तेमाल यात्री कभी भी कर सकते हैं. ऐप पर यात्री बसों के रूट, बस समय, रूट पर चल रही बसों की लोकेशन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पीयूष शर्मा, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप रोडवेज बस में सफर करना चाहते हैं, तो मार्गदर्शी ऐप आपकी यात्रा में मदद कर सकती है. मार्गदर्शी ऐप से रोडवेज बस की लाइव जानकारी मिलेगी. महिलाएं ऐप में बने डिजिटल इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर कंट्रोल रूम से मदद ले सकेंगी. ऐप का ट्रायल पूरा हो चुका है. शासन के निर्देशानुसार इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्रियों की मदद के लिए UPSRTC ने यूपी मार्गदर्शी ऐप तैयार की है. ऐप को यात्रियों को अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाना होगा. ऐप का इस्तेमाल यात्री कभी भी कर सकते हैं. ऐप पर यात्री बसों के रूट, बस समय, रूट पर चल रही बसों की लोकेशन आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि यात्रा के दौरान महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या आती है, तो वह ऐप में बने डिजिटल इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर सहायता ले सकती हैं.
इस तरह काम करेगा डिजिटल इमरजेंसी बटन
प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत वर्मा ने लोकल 18 को बताया कि ऐप को प्लेस्टोर से जोड़ दिया गया है. यूपीएसआरटीसी से अनुमति मिलते ही इसे चालू कर दिया जाएगा और ऐप प्लेस्टोर में यूपी मार्गदर्शी नाम से दिखने लगेगी. यात्रियों को यूपी मार्गदर्शी ऐप मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगी. ऐप में डिजिटल इमरजेंसी बटन दिखेगा. बटन को 112 से जोड़ दिया गया है. इमरजेंसी बटन दबाते ही मुख्यालय और परिक्षेत्र में बने कंट्रोल रूम को एक साथ सूचना पहुंचेगी और संबंधित यात्री के पास तुरंत कॉल आएगी. कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी यात्रियों की समस्या का समाधान करेंगे. इसके बाद यात्रियों को सेवा के संबंध में फीडबैक देना होगा ताकि विभाग को पता चल सके कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं. मुरादाबाद परिक्षेत्र के 185 बसों को ऐप से जोड़ दिया गया है.
पीतलनगरी डिपो में है कंट्रोल रूम
चंद्रकांत वर्मा ने आगे बताया कि पीतलनगरी डिपो कार्यशाला में बने कंट्रोल रूम से मुरादाबाद परिक्षेत्र की सभी बसों की निगरानी की जाएगी. कंट्रोल रूम में तीन टीमें काम करेंगी. यह 24 घंटे चालू रहेगा. कंट्रोल रूम में एमआईएस यानी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से बसों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. कंट्रोल रूम से ऑनलाइन पता चल जाएगा कि बस कितने किलोमीटर चली है. बसें रूट पर बने बस स्टॉप पर रुक रही हैं या नहीं. बसें कितनी स्पीड से चल रही हैं. सबकी निगरानी की जाएगी.
Tags: Bus Services, Local18, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed