यूपी में यहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल बढ़े हीट स्ट्रोक के मरीज

अलीगढ़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके राजपूत ने कहा कि भीषण गर्मी का समय है. यह सत्य है. इसमें हीट वेव के नाम से सभी लोग जानते हैं. वह एक स्ट्रोक होता है.

यूपी में यहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल बढ़े हीट स्ट्रोक के मरीज
वसीम अहमद /अलीगढ़. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पारा 44 डिग्री तापमान को छू रहा है. ऐसे में प्रदेश में रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है. गर्मी की वजह से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. जिला अस्पताल में ओपीडी में दिखाने वाले लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. गर्मी से डायरिया उल्टी दस्त बुखार गैस संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पताल भी मरीज से भरे पड़े हैं. गर्मी बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या अस्पतालों में भी बढ़ रही है. ज्यादातर वह पेशेंट है जो हीट स्ट्रोक से पीड़ित जिनको डायरिया उल्टी दस्त हुआ है. ऐसे लोगों की संख्या पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों के अंदर ज्यादा बढ़ रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं. हालांकि अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है. लेकिन, ज्यादातर लोग जो सीरियस है. उनको ही एडमिट किया जा रहा है. बाकी सब को उपचार देकर उनसे धूप से बचाव और ओआरएस घोल लेने की सलाह दी जा रही है. डिहाइड्रेशन की वजह से हो सकते है दिमागीन अलीगढ़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके राजपूत ने कहा कि भीषण गर्मी का समय है. यह सत्य है. इसमें हीट वेव के नाम से सभी लोग जानते हैं. वह एक स्ट्रोक होता है. उसके बाद मरीज को डायरिया भी होता है. डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर में पानी की कमी होती है. उल्टी भी आती है दस्त भी होते हैं. ज्यादातर डिहाइड्रेशन हो जाए तो मरीज को दिमागीन और मिर्गी हो जाती है अस्पतालों में ज्यादा मात्रा में आ रहे है मरीज गर्मी का प्रकोप बढ़ा है तो हमारे सभी जिले के सभी अस्पतालों में भारी मात्रा में मरीज आ रहे हैं. हमने प्रत्येक गांव में ओआरएस के पैकेट बटवा दिए हैं. यह कह दिया है कि जैसे ही कोई मरीज दिखे उसको 108 एंबुलेंस के द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाएं. हमने वार्ड भी अलग से व्यवस्थाएं कराई है. कूलर एसी की व्यवस्था भी की गई है. ओआरएस का घोल भी उनके लिए उपलब्ध कराया गया है. अगर वह नहीं मिलता तो चीनी और नमक का घोल वह लेकर दे सकते हैं. बच्चे ज्यादा तेज धूप में ना निकले. धूप से बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है. Tags: Amethi news, Health News, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed