काशी विद्यापीठ के 41 पाठ्यक्रमों में बिना इंट्रेंस होंगे एडमिशन ये है वजह
काशी विद्यापीठ के 41 पाठ्यक्रमों में बिना इंट्रेंस होंगे एडमिशन ये है वजह
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर संजय ने बताया कि एडमिशन सम्बंधित सभी तैयारियां अब विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. जुलाई महीने में ही एग्जाम के बाद एडमिशन की प्रकिया प्रारम्भ हो जाएगी.
वाराणसी: बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सिर्फ 23 पाठ्यक्रमों के लिए इंट्रेंस एग्जाम होगा. 10 जुलाई को आवदेन की अंतिम प्रकिया समाप्त होने के बाद यह तय हो गया है. इसके साथ यह भी फाइनल हो गया है 41 पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों को बिना किसी इंट्रेंस एग्जाम के ही प्रवेश मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारियां तेज कर दी है. दरसअल, विश्वविद्यालय द्वारा यूजी और पीजी स्तर पर कुल 64 कोर्स चलाए जाते हैं.
इनमें बीए, बीएसी, बीकॉम, बीएफए, एमएम, एमकॉम, एमएससी सहित कई प्रोफेशन और डिप्लोमा कोर्स शामिल है. इनमें से 23 ऐसे कोर्स है जिनमें दोगुने से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बाकी अन्य कोर्स में कम आवेदन प्राप्त हुए है. इन पाठ्यक्रमों में आवदेन की संख्या बढ़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवदेन की तिथि भी 10 जुलाई तक बढ़ाई थी. पहले आवदेन की अंतिम तिथि 30 जून थी. लेकिन फिर भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
41 कोर्स पर मेरिट के आधार पर प्रवेश
ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला लिया कि जिन 41 कोर्स में कम आवदेन आए है उनमें मेरिट के आधार पर ही स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा. बाकी के 23 कोर्स के लिए जुलाई महीने की 25 तारीख से इंट्रेंस एग्जाम कराने की तैयारी है.
जुलाई में होंगे इंट्रेंस एग्जाम
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर संजय ने बताया कि एडमिशन सम्बंधित सभी तैयारियां अब विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है. जुलाई महीने में ही एग्जाम के बाद एडमिशन की प्रकिया प्रारम्भ हो जाएगी. बता दें कि अब तक विभिन्न कोर्स में 28500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 21161 अभ्यर्थियों ने फीस का भुगतान किया है.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 13:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed