साल में 6 इन्क्रीमेंट दुलारे कर्मियों पर खूब मेहरबान थे CJI SC ने दिया झटका

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट के कई मुख्य न्यायाधीशों (CJI) ने रिटायरमेंट से ठीक पहले कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को एक नहीं, बल्कि दो से तीन और कुछ मामलों में छह तक अतिरिक्त वेतनवृद्धि मंजूर कर दी. हालांकि अब उनकी यह बढ़ी हुई सैलरी वापस ले ली गई है.

साल में 6 इन्क्रीमेंट दुलारे कर्मियों पर खूब मेहरबान थे CJI SC ने दिया झटका