IIT बांबे से BTech मगर 35 हजार मंथली की नौकरी के लाले बिगड़ गया जॉब मार्केट

IIT Bombay placement: वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर आईआईटी जैसे संस्थान पर भी पड़ने लगे हैं. इस साल आईआईटी बांबे में 4 लाख रुपये सालाना तक के ऑफर पर बच्चे नौकरी ज्वाइन करने को मजबूर हुए हैं.

IIT बांबे से BTech मगर 35 हजार मंथली की नौकरी के लाले बिगड़ गया जॉब मार्केट
IIT Bombay placement: देश में आईआईटी का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. हर साल दसियों लाख बच्चे इस प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन के लिए परीक्षा देते हैं. आईआईटी में दाखिले के लिए बच्चों को जी मेन्स और एडवांस की परीक्षा पास करनी होती है. ये दोनों परीक्षाएं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल हैं. इनमें दाखिले मात्र से मान लिया जाता है कि बच्चा सेट हो गया है. मीडिया में अक्सर रिपोर्ट छपती है कि अमूक आईआईटी के बच्चे को इतने लाख का पैकेज मिला. कई बार तो कुछ बच्चों को करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. लेकिन, बीते कुछ समय से स्थिति बिगड़ गई है. देश और दुनिया में जॉब मार्केट बुरे दौर से गुजर रहे हैं. तभी तो आईआईटी बांबे जैसे संस्थान से बीटेक करने वाले कुछ बच्चों को 35 हजार रुपये मंथली की सैलरी के लाले पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 25 फीसदी बच्चों के नौकरी के कोई ऑफर नहीं आए. ये बातें हम नहीं बल्कि आईआईटी बांबे की 2024 की ताजा प्लेसमेंट रिपोर्ट कह रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बांबे में न्यूनमत सैलरी लुढ़कर कर चार लाख रुपये सालाना पर आ गई है. ऐसा बीते काफी सालों में पहली बार देखा जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल आईआईटी बांबे से बीटेक करने वाले 10 छात्रों ने 4 लाख रुपये सालाना का पैकेज एक्सेप्ट किया है. यानी उनकी सैलरी मात्र 35 हजार रुपये मंथली बैठती है. अब तक आईआईटी बांबे में न्यूनतम सैलरी का लेवल छह लाख से नीचे नहीं गया था. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल करीब 25 फीसदी बच्चों के पास कोई ऑफर नहीं आया. इस साल औसत सैलरी हालांकि 23.5 लाख रुपये रहा, जो बीते साल की तुलना में थोड़ा बेहतर है. 558 बच्चों को 20 लाख से अधिक का पैकेज रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बांबे में 123 कंपनियों ने 558 बच्चों को 20 लाख रुपये से अधिक का ऑफर दिया. इसके बाद 230 बच्चों को 16.75 लाख से 20 लाख के बीच ऑफर किया गया. इस साल यहां 12 फीसदी अधिक कंपनियां आईं. कुल 78 इंटरनेशनल ऑफर आए. इसमें कुल 22 ऑफर एक करोड़ रुपये से ज्यादा के थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था में कमजोरी की वजह से इंटरनेशनल ऑफर में कमी देखने को मिली. रिपोर्ट के मुताबिक 75 फीसदी बच्चों को कैंपस के जरिए जॉब मिली वहीं करीब 15 फीसदी बच्चों ने अपने स्तर पर नौकरी हासिल कर ली. इस साल भी इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे ज्यादा बच्चों को ऑफर मिला. कुल 430 बच्चों को 106 कोर इंजीनियरिंग कंपनियों ने एंट्री लेवल जॉब के लिए हायर किया. Tags: Iit, IIT alumnus, IIT BombayFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed