हजार किलोमीटर चलकर दिल्‍ली पहुंची ATS टीम शख्‍स के दरवाजे पर दी दस्‍तक

ATS Raid in Delhi: ड्रग स्‍मग्लिंग केस में गुजरात ATS ने दिल्‍ली के भोगल इलाके में छापा मारकर अफगानिस्‍तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लाखों रुपये की हेरोइन जब्‍त की गई है.

हजार किलोमीटर चलकर दिल्‍ली पहुंची ATS टीम शख्‍स के दरवाजे पर दी दस्‍तक
अहमदाबाद/नई दिल्‍ली. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अफगानिस्‍तान का आरोपी नागरिक समुद्री मार्ग से हेरोइन की तस्करी करने और इसे दिल्ली ले जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा था. शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. गुजरात ATS की इस कार्रवाई से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई. मामले के बारे में पता चलने के बाद हालात सामान्‍य हुए. अधिकारी ने बताया कि ATS की एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली के भोगल इलाके में छापेमारी कर मोहम्मद यासीन मियां साहिब (27) को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि उसके पास से 2.5 करोड़ रुपये की 460 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जानकारी के अनुसार, एटीएस सितंबर 2023 में समुद्र के रास्ते भारत में आठ किलोग्राम हेरोइन की तस्करी किये जाने और राष्ट्रीय राजधानी के तिलक नगर इलाके में एक व्यक्ति को पहुंचाए जाने के मामले की जांच कर रही थी. शिमला में ड्रग्‍स ही ड्रग्‍स… 1000 ड्रग पैडलर हुए अरेस्‍ट… टूरिस्‍टों को जमकर बेचा जा रहा नशा, बाकी डिटेल जानकर चौंक जाएंगे नाइजीरियाई नागरिक के शामिल होने का भी अंदेशा जांच में पता चला कि एक अज्ञात नाइजीरियाई और अफगान नागरिक साहिब उस ड्रग रैकेट गिरोह का हिस्सा थे. अधिकारी ने आगे बताया कि अफगानिस्तान में जलालाबाद के रहने वाले मियां साहिब ने बताया कि उसने करीब आठ महीने पहले तिलक नगर में एक नाइजीरियाई से चार किलोग्राम हेरोइन खरीदी थी और 3.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बेचा था. ड्रग की डिलीवरी देने आया था भोगल ग्रेटर नोएडा में रहने वाले आरोपी नाइजीरियाई व्यक्ति के निर्देश पर वह एक ग्राहक को शेष 460 ग्राम हेरोइन देने के लिए भोगल आया था. आरोपी अफगान नागरिक साहिब साल 2017 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था और इलाज के लिए दिल्ली आने वाले अफगान नागरिकों के लिए अनुवादक के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. उसका वीजा दो साल पहले समाप्त हो गया था और उसने शरणार्थी कार्ड के लिए आवेदन किया था. Tags: Delhi news, Drug smuggler, Gujarat ATSFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 21:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed