पुलिस थाने पर भारी पड़ी जरा सी लापरवाही पूरा स्टाफ एक साथ हो गया लाइन हाजिर
पुलिस थाने पर भारी पड़ी जरा सी लापरवाही पूरा स्टाफ एक साथ हो गया लाइन हाजिर
Pali News: राजस्थान के ब्यावर जिले के जैतारण थाने के पूरे स्टाफ को लॉकअप सुसाइड केस के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहां पूरा नया स्टाफ तैनात किया गया है. वहां शुक्रवार को एक कैदी ने लॉकअप में सुसाइड कर लिया था. उसके बाद पूर महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पाली. पाली से सटे ब्यावर जिले के जैतारण थाने के पूरे स्टाफ को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे थाना स्टाफ पर कार्रवाई की यह गाज थाने के लॉकअप में बंद गैंगरेप के आरोपी के सुसाइड के कारण गिरी है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले आदेश जारी कर पूरे थाना स्टाफ को वहां से हटा दिया है. वहां नया स्टाफ नियुक्त किया गया है. थाने के लॉकअप में आरोपी के सुसाइड केस को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार जैतारण थाने में बंद गैंगरेप के आरोपी राकेश सिरवी (34) ने शुक्रवार को अलसुबह लॉकअप में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने कंबल को काटकर उसका फंदा बनाया. फिर फांसी पर लटक गया. इससे उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई. बंदी के आत्महत्या की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस बोली गुरुवार को गिरफ्तार किया था
थाने के लॉकअप में आरोपी की आत्महत्या की सूचना पर ब्यावर जिला पुलिस के आला अधिकारी जैतारण पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. बाद में उसके शव को जैतारण अस्पताल मोर्चरी मे रखवाया. राकेश जैतारण थाना इलाके के चावंडिया गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे गैंगरेप और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस युवक को गुरुवार रात को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
परिजनों का आरोप पांच से हिरासत में ले रखा था
दूसरी तरफ राकेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे पांच दिन हिरासत में ले रखा था. थाने में उसे परेशान किया जा रहा था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राकेश ने पुलिस के पांच दिन के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. उसके बाद ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने थानाधिकारी बलभद्रसिंह समेत थाने के पूरे स्टाफ को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया.
Tags: Pali news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 16:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed