बड़े कमाल की हैं ये नौकरियां बिना डिग्री के बन जाएगा काम लाखों में होगी कमाई
बड़े कमाल की हैं ये नौकरियां बिना डिग्री के बन जाएगा काम लाखों में होगी कमाई
High Paying Jobs Without Degree: इंजीनियर, डॉक्टर, आर्किटेक्ट, टीचर बनने के लिए खास डिग्री की जरूरत होती है. लेकिन कई ऐसी भी ट्रेंडिंग और हाई पेइंग जॉब्स हैं, जिनके लिए किसी तरह की डिग्री की कोई जरूरत नहीं है. इनमें करियर बनाने के लिए आपके पास खास स्किल होनी चाहिए या किसी कोर्स का सर्टिफिकेट.
नई दिल्ली (High Paying Jobs Without Degree). 12वीं के बाद 3 से 5 साल पढ़ाई करके किसी बड़ी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल पाती है. हायर एजुकेशन पूरी करने में न सिर्फ काफी वक्त लगता है, बल्कि फीस में कई लाख रुपये भी खर्च हो जाते हैं. अगर आप कम समय में अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो स्किल बेस्ड जॉब्स पर फोकस करना बेहतर रहेगा (Skill Based Jobs). इन नौकरियों के लिए किसी खास डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है.
कुछ महीनों या सालभर के सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई करके हाई पेइंग जॉब्स हासिल की जा सकती हैं (High Paying Certificate Courses). इन्हें पूरा करने में पैसा और वक्त, दोनों ही कम लगते हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद बैचलर्स या मास्टर्स कोर्स की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो बिना डिग्री वाली नौकरी में करियर बना सकते हैं. इन नौकरियों के लिए आपके अंदर जरूरी स्किल्स होनी चाहिए. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेटेड रखने का हुनर भी. जानिए बिना डिग्री वाली नौकरी के 20 ऑप्शन.
Jobs Without Degree: बिना डिग्री वाली नौकरी की लिस्ट
बिना डिग्री के कई नौकरियां मिल सकती हैं, लेकिन यह नौकरी के प्रकार और इंडस्ट्री पर निर्भर करता है. जानिए अलग-अलग सेक्टर्स की ऐसी खास स्किल बेस्ड जॉब्स-
Professional Jobs: प्रोफेशनल नौकरियां
1. सेल्स एंड मार्केटिंग
2. रियल एस्टेट एजेंट
3. बीमा एजेंट
4. वित्तीय सलाहकार
5. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
यह भी पढ़ें- कॉमर्स के ये कोर्स बर्बाद कर देंगे जिंदगी, कोई नहीं देगा नौकरी
Technical Jobs: तकनीकी नौकरियां
1. सॉफ्टवेयर डेवलपर (प्रोग्रामिंग स्किल के साथ)
2. वेब डिजाइनर
3. डेटा एनालिटिक्स
4. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
5. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ
Service Sector Jobs: सर्विस सेक्टर जॉब्स
1. होटल और रेस्तरां मैनेजमेंट
2. एयरलाइन स्टाफ
3. बैंकिंग और वित्त सर्विस
4. हेल्थ सर्विस
5. शिक्षा और प्रशिक्षण
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ
Art & Design Jobs: कला और डिजाइन नौकरियां
1. ग्राफिक डिजाइनर
2. फोटोग्राफर
3. वीडियो एडिटर
4. म्यूजिक और आर्ट टीचर
5. फैशन डिजाइनर
Without Degree Jobs: अन्य नौकरियां
1. सरकारी नौकरियां (कुछ पदों के लिए)
2. सिक्योरिटी सर्विस
3. ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स
4. रिटेल ट्रेड
5. निर्माण और वास्तुकला (Construction & Architecture)
इन नौकरियों में से कुछ के लिए आपको खास ट्रेनिंग या सर्टिफिकेट की जरूरत हो सकती है, लेकिन डिग्री की नहीं. यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि नौकरी की जरूरत और अवसर आपकी लोकेशन और इंडस्ट्री जैसे कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में खराब होगी हालत, पास होने में लगेंगे कई साल
Tags: Career Tips, Employment News, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed