पाकिस्तान की नई चाल LoC पर जंगल में आग लगाकर कर रहा लैंडमाइन ब्लास्ट

LoC News:सर्दी शुरू होते ही पाकिस्तानी सेना की नई साजिश शुरू हो गई. भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए नई चाल चल रहे हैं. LoC पर बालाकोट, कृष्णा घाटी और मेंढर सेक्टर में जंगल में आग लगाकर लैंडमाइन ब्लास्ट करा रहे हैं, ताकि भारतीय सेना उनके घुसपैठ को ट्रैक ना कर पाए. भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की और हाई अलर्ट जारी किया है.

पाकिस्तान की नई चाल LoC पर जंगल में आग लगाकर कर रहा लैंडमाइन ब्लास्ट