18 साल पहले एम्‍पलॉयीज को मिला था बोनस अब कंपनी वसूलेगी 250 करोड़

IL&FS Fraud : शायद यह अपनी तरह का देश का पहला मामला है, जहां कर्मचारियों को बांटा गया बोनस 18 साल बाद कंपनी वापस मांग रही है. कॉरपोरेट मंत्रालय ने सीधे दखल देकर कंपनी को इन पैसों की वसूली करने का निर्देश दिया है और कंपनी ने भी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है.

18 साल पहले एम्‍पलॉयीज को मिला था बोनस अब कंपनी वसूलेगी 250 करोड़
हाइलाइट्स आईएलएंडएफएस ने 2006-07 में कर्मचारियों को बोनस बांटा था. कंपनी ने कुछ चुने हुए कर्मचारियों को 150 करोड़ का बोनस दिया. कॉरपोरेट मंत्रालय ने 200 कर्मचारियों से वसूली का निर्देश दिया है. नई दिल्‍ली. देश की बड़ी कंपनी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS) में अपनी तरह का देश का पहला मामला सामने आया है. जहां 18 साल पहले कुछ एम्‍पलॉयीज को बांटे गए बोनस की अब वसूली होने जा रही है. कॉरपोरेट मंत्रालय ने कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों से 250 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दिया है. आरोप है कि इन कर्मचारियों को कंपनी के एम्‍पलॉयीज वेलफेयर ट्रस्‍ट के पैसे गलत तरीके से बांटे गए हैं. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने अपनी पड़ताल के बाद खुलासा किया था कि कंपनी के चुनिंदा कर्मचारियों को एम्‍पलॉयीज वेलफेयर ट्रस्‍ट के जरिये गलत तरीके से फंड ट्रांसफर किए गए. यह पैसा खास लोगों को बोनस के नाम पर बांटा गया था. वित्‍तवर्ष 2006-07 के इस मामले में बताया गया कि कंपनी का मैनेजमेंट देख रहे रवि पार्थसारथी ने खास कर्मचारियों को यह पैसा बांटा था. ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : बजट से पहले बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, पूरब से पश्चिम तक कहां सस्‍ता-कहां महंगा 200 कर्मचारियों की पहचान SFIO की रिपोर्ट के बाद कॉरपोरेट मंत्रालय ने 200 कर्मचारियों की पहचान की है, जिन्‍हें बोनस का लाभ दिया गया था. मंत्रालय ने कंपनी के नए बोर्ड से कहा है कि इन कर्मचारियों को गलत तरीके से मिले पैसों को वसूल किया जाएगा. कंपनी के प्रवक्‍ता का कहना है कि मंत्रालय के निर्देश के तहत इन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और उनसे पैसे रिफंड करने की बात कही है. 90 दिन का समय बोनस का पैसा लौटाने के लिए कर्मचारियों को 90 दिन का समय दिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 250 करोड़ में से 50 फीसदी पैसा सिर्फ 20 कर्मचारियों को बांटा गया था. इसका मतलब है कि करीब 125 करोड़ रुपये की वसूली सिर्फ 20 कर्मचारियों से की जाएगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की वसूली कंपनी के पूर्व निदेशकों से भी की जाएगी. इस तरह कंपनी ने 400 करोड़ रुपये की वसूली का प्‍लान तैयार किया है और पूर्व निदेशकों को भी नोटिस जारी कर दिए गए हैं. आसान नहीं होगी वसूली मंत्रालय के आदेश पर आईएलएंडएफएस ने कर्मचारियों से पैसे की वसूली प्रक्रिया शुरू भले ही कर दी हो, लेकिन यह काम उतना आसान नहीं होने वाला. पैसे पाने वाले कई एम्‍पलॉयीज की अब तक मौत हो चुकी है तो ज्‍यादातर ने पैसे खर्च दिए हैं. ऐसे में 18 साल पहले बांटे गए बोनस को वापस पाना आसान नहीं होगा. फिलहाल कंपनी ने अपनी तरफ से नोटिस जारी कर सभी लाभार्थियों को सकते में डाल दिया है. Tags: Business news, Fraud caseFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed