डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता उन लोगों को जवाब जो कहते थे गांवों में बदलाव लाना आसान नहीं: पीएम मोदी
डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता उन लोगों को जवाब जो कहते थे गांवों में बदलाव लाना आसान नहीं: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता उन लोगों को एक जवाब है, जो कहते थे गांवों में बदलाव लाना आसान नहीं है.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक नेचुरल फार्मिंग कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि ‘डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता उन लोगों को एक जवाब है, जो कहते थे गांवों में बदलाव लाना आसान नहीं है.’ इस कॉन्क्लेव का आयोजन सूरत में किया गया था. इसमें हजारों किसानों और अन्य लोगों की भागीदारी देखी गई. पीएम मोदी के इस भाषण की 10 बड़ी बातें ये हैं: परंपरागत कृषि विकास योजना और भारतीय कृषि पद्धति कार्यक्रमों के जरिए आज किसानों को संसाधन, सुविधा और सहयोग दिया जा रहा है. इस योजना के तहत देश में 30 हजार क्लस्टर्स बनाए गए हैं. लाखों किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. आप प्राकृतिक खेती करते हैं तो आप धरती माता की सेवा करते हैं, उसकी उत्पादकता की रक्षा करते हैं. आप प्राकृतिक खेती करते हैं तो आप प्रकृति और पर्यावरण की सेवा करते हैं.आप प्राकृतिक खेती से जुड़ते हैं तो आपको गौमाता की सेवा का सौभाग्य भी मिलता है. डिजिटल इंडिया मिशन की असाधारण सफलता भी उन लोगों को देश का जवाब है जो कहते थे गांव में बदलाव लाना आसान नहीं है. हमारे गांवों ने दिखा दिया है कि गांव न केवल बदलाव ला सकते हैं, बल्कि बदलाव का नेतृत्व भी कर सकते हैं. हमारा जीवन, हमारा स्वास्थ्य, हमारा समाज सबके आधार में हमारी कृषि व्यवस्था ही है. भारत तो स्वभाव और संस्कृति से कृषि आधारित देश ही रहा है. इसलिए, जैसे-जैसे हमारा किसान आगे बढ़ेगा, जैसे-जैसे हमारी कृषि उन्नत और समृद्ध होगी, वैसे-वैसे हमारा देश आगे बढ़ेगा. आजादी के 75 साल के निमित्त देश ने ऐसे अनेक लक्ष्यों पर काम करना शुरू किया है जो आने वाले समय में बड़े बदलावों का आधार बनेंगे. अमृत काल में देश की गति-प्रगति का आधार, सबका प्रयास की वो भावना है जो हमारी इस विकास यात्रा का नेतृत्व कर रही है. कुछ महीने पहले गुजरात में प्राकृतिक कृषि के विषय पर नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ था. इस कॉन्क्लेव में पूरे देश के किसान जुड़े थे. आज एक बार फिर सूरत में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि गुजरात किस तरह से देश के अमृत संकल्पों को गति दे रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Digital India, Farming, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 12:51 IST