हिमाचलः नड्डी में 7 दिन से अमेरिकी टूरिस्ट लापता ड्रोन और डॉग स्क्वायड से की जा रही तलाश

Tourist Missing in Dharamshala: पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय टै्रकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. वहीं, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. सोमवार को बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें आई. लापता पर्यटक का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

हिमाचलः नड्डी में 7 दिन से अमेरिकी टूरिस्ट लापता ड्रोन और डॉग स्क्वायड से की जा रही तलाश
हाइलाइट्सअमेरिकी मूल का पर्यटक मैक्लोडगंज में 14 दिन से लगातार सुबह नड्डी में कैंप में जाता था. स्थानीय ट्रैकर्स के माध्यम से लापता विदेशी पर्यटक को ढूंढा जा रहा है. धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के ऊपरी क्षेत्र नडडी से सात दिन से एक विदेशी लापता है. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा विदेशी को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. सोमवार को विदेशी पर्यटक की तलाश में बारिश बाधा बनी रही. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिकी मूल का एक पर्यटक मैक्लोडगंज आया था, जो कि पिछले 14 दिनों से लगातार सुबह नडडी में कैंप में जाता था और शाम को वापिस लौट आता था. 8 नवंबर को भी अमेरिकी पर्यटक नडडी की ओर गया था, लेकिन शाम को नहीं लौटा था. इस पर जब उसके सहयोगी ने संपर्क किया तो उसने अपनी लोकेशन नड्डी के आसपास ही बताई थी, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसकी तलाशी का अभियान शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, पुलिस स्टाफ, पर्वतारोहण केंद्र मैक्लोडगंज और स्थानीय ट्रैकर्स के माध्यम से लापता विदेशी पर्यटक को ढूंढा जा रहा है. साथ ही डॉग स्क्वायड के अतिरिक्त ड्रोन की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक लापता पर्यटक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.  क्या बोले एसपी कांगड़ा एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि अमेरिका का एक टूरिस्ट जो कि लगातार 14 दिनों से सुबह नडडी कैंप में जाता था और शाम को वापिस आता था, के लापता होने की सूचना मिली है. 9 नवंबर को उसने अपनी लोकेशन बताई थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता है. पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय टै्रकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. वहीं, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. सोमवार को बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें आई. लापता पर्यटक का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dharamshala News, Himachal Police, Kangra police, TouristFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 10:56 IST