हरियाणा में बैठा था जम्‍मू-कश्‍मीर सब इंस्‍पेक्‍टर लिखित परीक्षा पेपर लीक का मास्‍टरमाइंड CBI ने पकड़ा

Jammu Kashmir Sub Inspector paper leak : सीबीआई ने जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, वो हरियाणा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान जतिन यादव उर्फ गुरु जी उर्फ नीतू और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल तहसील के रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है.

हरियाणा में बैठा था जम्‍मू-कश्‍मीर सब इंस्‍पेक्‍टर लिखित परीक्षा पेपर लीक का मास्‍टरमाइंड CBI ने पकड़ा
जम्‍मू : जम्मू-कश्मीर में सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा (Jammu Kashmir Sub Inspector paper leak) में हुई धांधली के चलते सीबीआई (CBI) ने दो और लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह दोनों वो लोग हैं, जिन्होंने पेपर लीक किया था और मोटी रकम लेकर पेपर जम्मू-कश्मीर में बेचा था. सीबीआई ने जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, वो हरियाणा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान जतिन यादव उर्फ गुरु जी उर्फ नीतू और हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल तहसील के रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है. इससे पहले सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी शामिल है. ये गिरफ्तारियां जम्मू के अखनूर इलाके में हुई. गिरफ्तार लोगों में पुलिसकर्मी रमन शर्मा, दलाल सुरेश कुमार और टीचर जगदीश शर्मा हैं. ये सभी अखनूर के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि सीबीआई ने 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर समेत देश भर में 33 जगहों पर छापेमारी की थी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और बैंक अकाउंट के डिटेल बरामद किये थे. उसके बाद यह पहली गिरफ्तारियां हुईं. 7 मार्च 2022 को सब इंस्पेक्टर भर्ती एग्जाम में हुई धांधली के बाद इस परीक्षा को रद्द कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. सीबीआई ने भर्ती घोटाले में 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 11:42 IST