राजस्थान की सियासत में अब जमेगा चुनाव प्रचार का रंग गुलजार होगा चुनावी दंगल
राजस्थान की सियासत में अब जमेगा चुनाव प्रचार का रंग गुलजार होगा चुनावी दंगल
Rajasthan Upchunav: राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही सूबे में राजनीतिक बयानबाजियों और आरोप-प्रत्यारोप का सियासी दौर तेज हो जाएगा. जानें दोनों प्रमुख पार्टियों ने किन-किन नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बना रखा है.
जयपुर. राजस्थान में सात सीटों दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, सलूंबर, खींवसर और चौरासी सीट पर होने वाले विधानसभा चुनावों की वोटिंग होने में अब महज 9 दिन शेष रह गए हैं. 10वें दिन 13 नंवबर को मतदान होना है. दिवाली का त्योहार जा चुका है. रामा श्यामा का दौर भी लगभग पूरा हो गया है. अब बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के स्टार प्रचारक नेता आज और कल से पूरी तरह से चुनाव मैदान उतरने की तैयारी कर रहे हैं. अब सभी सातों सीटों के लिए पार्टियां अपने चुनाव प्रचार को धार देंगी. जनसभाओं का दौर जोर पकड़ेगा. ये स्टार प्रचारक हर सीट पर वहां के समीकरणों पर फोकस करेंगे.
उपचुनावों में अब तक नजर नहीं आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट आज से मैदान में उतर रहे हैं. पायलट आज दौसा सीट के पार्टी प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उनकी आज कई जगह सभाएं हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी आज रामगढ़ सीट प्रत्याशी आर्यन खान के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी सीट-टू-सीट का फीडबैक लेने में जुटे हैं. डोटासरा कल से चुनाव प्रचार में जुटेंगे. सचिन पायलट आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं.
सीएम भजनलाल आज लेंगे संगठन की बड़ी बैठकें
वहीं बीजेपी में सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. सीएम भजनलाल ने आज प्रदेश की उपचुनाव वाली सभी सात सीटों को लेकर फीडबैक लिया. उसके बाद आज वे संघठनात्मक बैठकों में व्यस्त रहेंगे. बैठकों का दौर दोपहर 12 बजे से सीएमआर में चलेगा. इनमें संगठन से जुड़े पदाधिकारी नेता मौजूद रहेंगे. इन बैठकों में उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल कल से उपचुनाव को लेकर प्रचार में जुटेंगे. वहीं अन्य नेताओं के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. कई स्टार प्रचारकों के आज के कार्यक्रम तय हो गए हैं.
कांग्रेस ने इन नेताओं को बनाया है स्टार प्रचारक
कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह समेत चिरंजीव राव, ऋतिक मकवाना, पूनम पासवान, सीपी जोशी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, रामलाल जाट, बृजेंद्र सिंह ओला, अशोक चांदना, अर्जुन बामनिया, हरिमोहन शर्मा और राहुल कस्वां को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. इनके साथ ही हरीश मीणा, मुरारी लाल मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव, उम्मेदाराम बेनीवाल, रामकेश मीणा, रफीक खान, उदयलाल आंजना, गोविंद राम मेघवाल, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, मांगीलाल गरासिया, सुखराम बिश्नोई, मनोज मेघवाल, रोहित बोहरा, हाकम अली और पूसाराम गोदारा भी इस सूची में शामिल हैं. कांग्रेस के ये 40 स्टार प्रचारक भजनलाल सरकार के 10 महीने के कार्यकाल को लेकर हमलावार रहेंगे.
बीजेपी ने इन नेताओं को सौंपी है स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी
बीजेपी की भी स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेता शामिल हैं. इनमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी के साथ ही डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनके साथ ही राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, अलका सिंह गुर्जर, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुर्वेदी, कनक मल कटारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी इस सूची में शामिल हैं. बीजेपी ने फ्रंट लाइन के इन नेताओं के अलावा बाबा बालकनाथ, महेंद्रजीत मालवीया, हेमंत मीना, गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रभु लाल सैनी, कैलाश चौधरी, बाबूलाल खराड़ी, ज्योति मिर्धा, कन्हैया लाल चौधरी, दामोदर अग्रवाल, मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, रक्षा भंडारी, मुकेश दाधीच, ओम प्रकाश भड़ाना, चुन्नीलाल गरासिया, अशोक परनामी, रिछपाल मिर्धा, जितेंद्र गोठवाल और हमीद खां मेवाती स्टार प्रचारकों में शामिल किया है.
Tags: Assembly by election, BJP, Congress, Political newsFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed