45 KM लंबी और 354 बोगीदेश की सबसे बड़ी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का ट्रायल सफल

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने नया इतिहास रच दिया है! उत्तर प्रदेश के डीडीयू मुगलसराय रेल खंड पर 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफल ट्रायल हुआ. छह मालगाड़ियों को जोड़कर बनी यह ट्रेन, 354 वैगनों और सात इंजनों के साथ गंजख्वाजा से झारखंड के गढ़वा रोड तक 209 किलोमीटर चली. यह प्रयोग भारतीय रेल के इनोवेसन का प्रतीक है जो उद्योगों को तेज और भारी माल ढुलाई की नई संभावनाएं देगा.

45 KM लंबी और 354 बोगीदेश की सबसे बड़ी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का ट्रायल सफल