रिजर्व बैंक में नौकरी का खास मौका 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानें योग्यता

RBI Recruitment 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए शानदार मौका है. भारतीय रिजर्व बैंक ने डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप खुद को रिजर्व बैंक में नौकरी के योग्य मानते हैं तो आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर नोटिफिकेशन में डिटेल्स चेक करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

रिजर्व बैंक में नौकरी का खास मौका 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानें योग्यता
नई दिल्ली (RBI Recruitment 2024). भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. चयनित उम्मीदवार को 2 लाख से ज्यादा सैलरी मिलेगी. हालांकि इसके लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 25 साल काम करने का अनुभव हो. रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए जरूरी योग्यता निर्धारित की गई है. रिजर्व बैंक में नौकरी करने वालों को लेवल 17 पे स्केल के हिसाब से वेतन दिया जाता है. रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर इस सरकारी नौकरी से जुड़ी हर डिटेल चेक करके ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है. आरबीआई ने इस नौकरी के लिए जो मानक तय किए हैं, अगर आप उन पर खरे नहीं उतरेंगे तो आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा. जानिए रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. 30 नवंबर 2024 तक भेजे गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. RBI Deputy Governor Qualification: रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए योग्यता और अनुभव रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर पद पर नौकरी करने के लिए निम्नलिखित योग्यता और अनुभव होना जरूरी है- 1- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर में कम से कम 25 साल काम करने का अनुभव (इसमें भारत सरकार में सेक्रेटरी या समकक्ष पद पर कार्य अनुभव शामिल है) 2- राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में कम से कम 25 सालों का अनुभव 3- संबंधित क्षेत्र में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर असाधारण मेरिट और ट्रैक रिकॉर्ड. यह भी पढ़ें- DGP की बेटी, बैडमिंटन में जीते 17 मेडल, इंजरी ने बदली जिंदगी, बन गईं अफसर RBI Deputy Governor Age Limit: उम्र सीमा– 15 जनवरी 2025 तक उम्र 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. RBI Deputy Governor Salary: डिप्टी गवर्नर की सैलरी कितनी होती है? रिजर्व बैंक जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्टी गवर्नर को लेवल 17 के हिसाब से वेतन मिलेगा. इस हिसाब से डिप्टी गवर्नर की सैलरी करीब 2,25,000 रुपये तक होगी. कितने सालों की नौकरी होगी? रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर का अपॉइंटमेंट 3 सालों के लिए किया जाएगा. उसके बाद उम्र और अनुभव जैसे फैक्टर्स को देखते हुए दोबारा भी अपॉइंट किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस परीक्षा में 1 गलती पर हो जाएंगे फेल, जानें कब आएगा सरकारी रिजल्ट रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें? रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करते समय फॉर्म के साथ सीवी, 1 पासपोर्ट साइज फोटो और 3 रेफरेंस के नाम और कॉन्टैक्ट नंबर भी जमा करने होंगे. इसका फॉर्मेट आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://financialservices.gov.in और https://rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं. आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म नीचे लिखे पते पर भेज सकते हैं- श्री संजय कुमार मिश्रा अंडर सेक्रेटरी (BO.1) डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, दूसरी मंजिल, जीवन दीप बिल्डिंग, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली- 110001 टेलीफोन नंबर- 011- 23747189, ईमेल- bo1@nic.in Tags: Bank Job, Employment News, Reserve bank of india, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed