AQI:वेटर्नरी डॉक्टर ने बिना देहज नर्स से की शादी शगुन में लिए 11 पौधे-1 रुपये

Haryana Viral Marriage: हरियाणा के झज्जर के लीलाहेड़ी के रहने वाले अवशेष यादव पशुपालन विभाग में पैरा डॉक्टर हैं, जबकि नारनौल के ढाणी भाटोटा की वंदना नर्स हैं और दोनों शादी के दौरान मिसाल पेश की है.

AQI:वेटर्नरी डॉक्टर ने बिना देहज नर्स से की शादी शगुन में लिए 11 पौधे-1 रुपये
महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुई एक शादी की चर्चा है. चर्चा इसलिए है क्योंकि शादी के दौरान दहेज का लेन देन नहीं हुआ. साथ ही खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स  को देखते हुए शगुन के तौर पर 11 पौधे दिए गए. इस अनूठी शादी में दूल्हे अवशेष यादव और नर्स दुल्हन वंदना यादव ने दहेज़ प्रथा का विरोध और पर्यावरण संरक्षण की अपील की. गौरतलब है कि भिवानी निवासी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और शिक्षाविद सावित्री यादव ने वर और वधु पक्ष को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले में शिक्षक बिजेंद्र यादव सरकारी स्कूल में तैनात हैं. वहीं, उनकी धर्मपत्नी सुभाष यादव भिवानी नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी हैं. उनक बेटे की शादी एक रुपये और “11 पौधों की रस्म” के साथ हुई.ल सामाजिक संस्था “नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति” और “सदाचारी शिक्षा समिति” के अभियान से प्रेरित होकर शिक्षाविद बिजेंद्र यादव और स्वास्थ्य कर्मी सुभाष यादव ने यह फैसला लिया. इस शादी की चर्चा भिवानी, झज्जर और नारनौल महेंद्रगढ़ जिलों में हो रही है. शादी के दौरान झज्जर के लीलाहेड़ी के रहने वाले अवशेष और नारनौल के ढाणी भाटोटा की वंदना ने सात फेरे लिए. वर पक्ष से मास्टर विजेंद्र और उनकी पत्नी सुभाष और वधु पक्ष से वधु के पिता हरपाल यादव, वीएस यादव ने कहा कि इस अनूठी पहल से हर समाज को शिक्षा लेनी चाहिए और पर्यावरण संरक्षण और बेटी के सम्मान में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कहर मचा रहा है. ऐसे में हम सभी को समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. दूल्हे के स्वागत में खड़ी युवतियां. दूल्हा अवशेष और दुल्हन वंदना ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी पर यह अनूठा संकल्प लिया है और वे एक रुपये और 11 पौधे की रस्म को निभाते शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने कहा कि हर समाज को इस मुहिम में शामिल होकर आगे आना चाहिए. वधु पक्ष से हरपाल यादव, वीएस यादव नारनौल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस अनूठी पहल पर बोलते हुए कहा कि हमारे दोनों परिवार एक मत होकर बिना दहेज़ कि शादी का फैसला लिया और संकल्प के साथ पूरा किया. हम चाहते हैं कि समाज हमारी इस मुहिम से जुड़े. दुल्हन वंदना स्वास्थ्य विभाग ने नर्स हैं. क्या बोली कांग्रेस विधायक गीता भूक्कल उधर, झज्जर से विधायक मंत्री गीता भुकल ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर सहित प्रदेश में प्रदूषण का कहर बढ़ा हुआ है. उधर, दहेज़ एक बड़ी बुराई है और दोनों संदेश को लेकर शिक्षाविद बिजेंदर यादव और भिवानी नागरिक अस्पताल में  स्वास्थ्य कर्मी सुभाष यादव कि इस अनूठी पहल को सराहनीय कदम ठहराया. Tags: Dowry death, Love marriageFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed