गरीबी के कारण ओडिशा में नवजात बच्ची को बेचने का आरोप मां-बाप ने किया इनकार

ओडिशा के जाजपुर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंपीपाल गांव से बच्ची को बरामद करके बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.

गरीबी के कारण ओडिशा में नवजात बच्ची को बेचने का आरोप मां-बाप ने किया इनकार
जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले में गरीबी के कारण एक मां-बाप के कथित तौर पर अपनी नवजात बच्ची को बेचने की आरोप लगाया गया है. पुसिल ने नवजात बच्ची को बरामद लिया है. एनडीटीवी डॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब दशरथपुर प्रखंड के एक बाल विकास परियोजना अधिकारी ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुरेश दास और उनकी पत्नी ने अपनी नवजात शिशु को एक निःसंतान दंपति को 7,000 रुपये में बेच दिया है. ओडिशा के गरीब बच्चों को NEET की फ्री कोचिंग दे रही है ‘जीत जिंदगी’ मुहिम एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को चंपीपाल गांव से बच्ची को बरामद कर लिया गया और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है. जबकि नवजात बच्ची के माता-पिता ने अपनी बेटी को बेचने से इनकार किया. सुरेश दास ने दावा किया कि ‘हम बहुत गरीब हैं और पहले से ही हमारी दो बेटियां हैं. इसलिए हमने अपने एक रिश्तेदार को नवजात बच्ची को गोद देने का फैसला किया.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Odisha, Odisha newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 12:59 IST