अमरावतीः यूसुफ खान ने वायरल किए थे उमेश कोल्हे की पोस्ट के स्क्रीनशॉट तब रची गई हत्या की साजिश

Amravati Murder: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की जांच करने के लिए एनआईए की टीम अमरावती पहुंच गई है. इस बीच जानकारी मिली है कि उमेश कोल्हे ने जिस वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किए थे, उसमें आरोपी डॉ. यूसुफ बहादुर खान भी था. उसी ने स्क्रीनशॉट लेकर वायरल किए थे, जिसके बाद हत्या की साजिश रची गई.

अमरावतीः यूसुफ खान ने वायरल किए थे उमेश कोल्हे की पोस्ट के स्क्रीनशॉट तब रची गई हत्या की साजिश
मुंबई. महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. न्यूज18 को जानकारी मिली है कि उमेश कोल्हे ने जिस वॉट्सऐप ग्रुप में नूपुर से संबंधित पोस्ट किए थे, उसमें आरोपी डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान भी था. उमेश ने नूपुर शर्मा को लेकर खुद से कुछ नहीं लिखा था, बल्कि 4-5 पोस्ट को सिर्फ फॉरवर्ड किया था. उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर यूसुफ खान ने अलग-अलग ग्रुप में वायरल कर दिए. उसके बाद ही उमेश की हत्या की साज़िश रची गई. जानकारी के मुताबिक, उमेश कोल्हे की हत्या को अंजाम देने के लिए मास्टरमाइंड इरफान शेख ने दो टीमें बनाई थीं. एक टीम दुकान के सामने रेकी करने के लिए बनी थी. उसे उमेश के दुकान से निकलने की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उमेश 21 जून की रात को दुकान बंद करके जैसे ही निकले, घंटाघर गली में खड़ी दूसरी टीम को इसकी जानकारी दे दी गई. उमेश के वहां पहुंचते ही हमलावर उन पर टूट पड़े. उन पर चाकुओं से कई वार किए गए. पता चला है कि यूसुफ खान ने ही उमेश कोल्हे की फ़ोटो पहचान के लिए इरफान खान को भेजी थी. इरफान ने उसी फ़ोटो को अपने गुर्गों को भेजा था. इरफान खान का एनजीओ नागपुर में है. वहीं से वह उसे ऑपरेट करता है. अमरावती में उसका आना-जाना बेहद कम है. नागपुर में बैठकर उसने उमेश कोल्हे को मारने के लिए अमरावती के लोकल अपराधियों को सुपारी दी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए की टीम भी जांच के लिए शनिवार को अमरावती पहुंच चुकी है. अमरावती पुलिस की इंस्पेक्टर नीलिमा अरज ने बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में अभी तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में इरफान और यूसुफ खान भी शामिल हैं. इन सभी से पूछताछ चल रही है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, NIA, Nupur SharmaFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 12:46 IST