कैसे भारत में वर्ष 2027 में होगी जनगणना इस बार कैसे अलग पूरी प्रक्रिया
Census2027: आखिरकार जनगणना का प्रोग्राम तय हो चुका है. इसकी तैयारियां अगले साल से शुरू हो जाएंगी लेकिन घर घर जाकर जनगणना का काम 2027 में शुरू होगा. ये कैसे होगा, इसकी प्रक्रिया क्या होगी, ये इस बार कैसे अलग होगी. साथ ही ये भी जानें कि इस जनगणना को पूरी तरह कैसे डिजिटल किया जा रहा है.