गर्व की बात: बिहार के सुमन ने कौन सा कमाल किया जो समस्तीपुर में जश्न मनाया गया

Samastipur News: समस्तीपुर के सुमन कुमार ने बिहार के तरफ से खेलते हुए 33.5 ओवर की गेंदबाजी में 20 ओवर मेडन डाले. इसमें उसने 53 रन खर्च करके सभी 10 विकेट चटका दिये. खास बात यह रही कि सुमन ने एक हैट्रिक भी ली. सुमन की इस उपलब्धि पर समस्तीपुर में जश्न मनाया गया.

गर्व की बात: बिहार के सुमन ने कौन सा कमाल किया जो समस्तीपुर में जश्न मनाया गया
हाइलाइट्स कूच बिहार ट्रॉफी में समस्तीपुर के सुमन ने धमाल मचा दिया. राजस्थान के खिलाफ सुमन ने गेंदबाजी में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. सुमन ने एक इनिंग में सभी 10 विकेट लेकर बनाया कीर्तिमान. समस्तीपुर. मिथिला की प्रवेश नगरी समस्तीपुर के रहने वाले सुमन कुमार ने ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ शानदार बोलिंग करते हुए एक पारी में 10 विकेट हासिल कर कीर्तिमान बनायाहै. सुमन की उपलब्धि से समस्तीपुर और मिथिला सहित पूरे बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का भी मौका दिया है. राजस्थान के खिलाफ समस्तीपुर के सुमन कुमार ने बिहार की तरफ से खेलते हुए 33.5 ओवर की गेंदबाजी में 20 ओवर मेडन डाले और 53 रन खर्च करके सभी 10 विकेट हासिल किये. खास बात यह कि अपनी गेंदबाजी की पारी में सुमन ने एक हैट्रिक भी लिया. इस शानदार मौके पर समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों के साथ उनके कोच ब्रजेश झा ने केक काटकर जश्न मनाया. इस मौके पर न्यूज 18 के साथ बातचीत करते हुए कोच ब्रजेश झा ने कहा कि पिछले सीजन में सुमन का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था, लेकिन एक लक्ष्य को लेकर के उसको तैयारी कराई गई और उस तैयारी पर सुमन खरा उतरा और कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट में एक इनिंग में 10 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया. कोच ब्रजेश झा ने बताया कि अभी तक इस तरह का कारनामा बिहार और समस्तीपुर के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था. बता दें कि सुमन कुमार ने इस सत्र में अभी तक कुल 22 विकेट अपने नाम किया है. गौरतलब है कि समस्तीपुर के कई खिलाड़ियों के द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ा नाम किया गया था और एक बार फिर सुमन के रूप में एक नया नाम जुड़ा है. बता दें कि कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भारत का राष्ट्रीय चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह 1945-46 सीज़न से हर साल आयोजित किया जाता है और इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आयोजित करता है. Tags: Bihar News, Samastipur news, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed