प्रदूषण की फैक्ट्री है दिल्ली-NCR! यहां घर खरीदें या नहीं क्या होगा भविष्य

should you buy home in delhi-NCR or not in 600 AQI: दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ प्रदूषण बेहद गंभीर से खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर यहां का प्रॉपर्टी मार्केट लगातार ग्रोथ कर रहा है. यहां खरीदे गए घर की कीमत कुछ ही सालों में लाखों से करोड़ों में पहुंच रही है. ऐसे में सवाल है क‍ि क्‍या यहां घर खरीदना चाह‍िए? या फ‍िर यहां न‍िवेश करने के बजाय छोटे शहरों की तरफ कूच करना चाह‍िए और कम मुनाफे में जीना चाह‍िए. आइए जानते हैं डॉक्टर खिलनानी, भूपेंद्र सिंह और वैभव अग्रवाल ने निवेश, हेल्‍थ और ग्रोथ को लेकर क्‍या कहा है?

प्रदूषण की फैक्ट्री है दिल्ली-NCR! यहां घर खरीदें या नहीं क्या होगा भविष्य