हुस्न के जाल में फंसाती थी शालूफिर कर लेती थी लाखों की कमाई पकड़ी गई तो
हुस्न के जाल में फंसाती थी शालूफिर कर लेती थी लाखों की कमाई पकड़ी गई तो
हरियाणा के पानीपत में महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग हनीट्रैप के जरिये फंसाते थे और फिर पैसे ऐंठते थे. महिला इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को फंसाती थी.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में रेप केस में फसाने की धमकी देकर ₹ 3.5 लाख रुपए लेते हुए महिला और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पीड़ित ने 100000 रुपये महिला और उसके साथी के खाते में भी डाले थे, जिन्हें पुलिस ने फ्रिज करवा दिया है. महिला की पुलिस के सामने खुद को बेकसूर कहते हुए की वीडियो भी सामने आई है. महिला पर आरोप है कि वह अपने हुस्न के जाल में लोगों को झांसा देकर फंसा लेती थी और फिर पैसे कमाने के लिए ब्लैकमैल करती थी.
दरअसल, शालू नाम की महिला ने करनाल जिले के रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की फिर दोनों गुरुग्राम घूमने गए, जहां लड़के के साथ महिला ने पहले अपनी मर्जी से संबंध बनाए उसके बाद पानीपत आकर महिला युवक को रेप केस में फसाने की धमकी देने लगी और उसने अपने एक साथी युवक और दूसरी महिला को बुला लिया और बार-बार उस पर पैसे देने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
रविवार को पुलिस ने आरोपी महिला और उसके एक साथी को 3:30 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. SHO देवेंद्र कुमार ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का मीडिया के सामने खुलासा किया. इसी दौरान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद आरोपी महिला ने हंगामा कर दिया इसके बाद आरोपी महिला और उसके साथी को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर लेकर चले गए. इसके बाद महिला ने मीडिया के सामने पुलिस पर मिली भगत कर गंभीर आरोप लगाए. महिला ने बताया कि उसके साथ किसी गांव के सरपंच ने रेप किया है. पुलिस की गाड़ी में बैठते हुए महिला ने कहा कि पुलिस ने 2 दिन से मेरा मेडिकल नहीं करवाया है और इस दौरान आरोपी महिला मदद की गुहार लगाती रही.
शख्स ने दी थी पुलिस को शिकायत
एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम के वक्त शहजानपुर गांव के एक युवक से हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि शालू नाम की महिला के साथ उसकी दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. उसके बाद महिला ने उन्हें गुरुग्राम घूमने का दबाव बनाया और वह घूमने गए. वहां पर आपसी सहमति के साथ संबंध बनाए. लेकिन जैसे ही गुरुग्राम से वापस लौटे तो शालू ने अपनी एक महिला साथी शीतल और अन्य दो युवकों को टोल टैक्स पर बुला लिया और अपने साथ रेप होने की कहानी बताई. इसके बाद इन्होंने मिलकर मॉडल टाउन थाने में शिकायत देने का प्लान बनाया था.
शीतल नाम की महिला ने एक अजय नाम के अन्य युवक को थाने में बुला लिया और एक्सटॉर्शन की बातें की, जिसमें इनका 10 लाख रुपए की मांग की और 8 लाख में सौदा हो गया और ₹500000 पहले देने की बात हुई. इसमें ₹400000 नगद और ₹100000 समझौता करवाने वाले अजय नाम के युवक को खाते में देने की सहमति बनी. मामले का सौदा होते ही आरोपी महिला ने थाने में शिकायत देने से मना कर दिया और यह कहकर बात डाल दी कि वह बाहर के रहने वाले हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा हो सकता है.
पुलिस ने बताया दसवीं पास है शालू
एसएचओ ने बताया कि शीतल, शालू और अजय तीनों ही पानीपत की मुखिया कॉलोनी के रहने वाले हैं और गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय नाम के युवक पर पहले भी लड़ाई झगड़े का एक मामला दर्ज है. शालू दसवीं तक पढी हुई है. शालू करीब डेढ़ साल से अपने पति से अलग रह रही है और पानीपत के किसी मॉल में नौकरी करती थी. वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली है. महिला के आरोपों पर एसएचओ ने बताया कि महिला अपने बचाव में झूठे आरोप लगा रही है. एसएचओ ने कहा कि आरोपी महिला और उसके साथी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में पांच लोग शामिल हैं जिनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 11:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed