अजित पवार को मिले इतने मलाईदार विभाग फिर किस नाराजगी की कर रहे बात
अजित पवार को मिले इतने मलाईदार विभाग फिर किस नाराजगी की कर रहे बात
Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस वाली महायुति सरकार में आखिरकार विभागों का बंटवारा कर दिया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी को खूब मलाईदार मंत्रालय दिए गए. हालांकि इसके बाद भी नाराजगी के स्वर कम नहीं हुए हैं. इसे लेकर अब अजित पवार का बयान आया है.
बारामती. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस वाली महायुति सरकार में आखिरकार विभागों का बंटवारा कर दिया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी को खूब मलाईदार मंत्रालय दिए गए. हालांकि इसके बाद भी नाराजगी के स्वर कम नहीं हुए हैं. इसे लेकर अब अजित पवार का बयान आया है. उन्होंने विभाग आवंटित करने की ‘सीमा’ को स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ सदस्य स्वाभाविक रूप से खुश नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब पेंडिंग पोजेक्ट्स पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में रविवार को रोड शो किया. यहां आयोजित अभिनंदन कार्यक्रमों में भाग लेते हुए पवार ने कहा, ‘चूंकि मंत्रियों की संख्या अधिक है, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रत्येक मंत्री को एक विभाग देना ही था. जाहिर है, कुछ लोग खुश हैं और कुछ नहीं.’ उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल में केवल छह राज्य मंत्री शामिल हैं, जबकि बाकी 36 कैबिनेट मंत्री हैं. वित्त मंत्रालय को बरकरार रखने वाले पवार ने कहा कि वह सोमवार को कार्यभार संभालेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई परियोजनाओं पर काम अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था. अजित पवार ने कहा, ‘हमें लंबित परियोजनाओं के बारे में कई पत्र मिले हैं. हमें कुछ समय दीजिए, हर काम पूरा हो जाएगा.’
अजित पवार की एनसीपी को क्या-क्या विभाग मिला? अजित पवारवित्त एवं योजना और राज्य उत्पाद शुल्क विभागहसन मुश्रीफचिकित्सा शिक्षामाणिकराव कोकाटेकृषिधनंजय मुंडेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षणअदिति तटकरेमहिला एवं बाल कल्याणबाबासाहेब पाटिलसहकारदत्तात्रेय भरणेखेल, युवा कल्याण एवं अल्पसंख्यक विकासनरहरि जिरवालखाद्य एवं औषधि प्रशासनमकरंद पाटिलराहत और पुनर्वासइंद्रनील नाइकउच्च एंव तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed