केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दो टूक राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सरकार सख्त 94 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक

Central Minister Anurag Thakur on anti-national forces:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ बेहद सख्त है और उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के कारण 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दो टूक राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सरकार सख्त 94 यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक
हाइलाइट्स2021 और 2022 में में सरकार ने 94 यूूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआएल को भी बंद किया हैकेंद्र ने 600 से अधिक यूट्यूब चैनलों को बंद करने के लिए अनुरोध भेजे हैं नई दिल्ली. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार हर तरह के राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त है और यही कारण है कि केंद्र सरकार ने 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट को 2021 और 2022 में ब्लॉक कर दिया है. अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 2022-22 में 94 यूट्यूब चैनल, 19 सोशल मीडिया अकाउंट और 747 यूआएल को बंद किया है. 600 से अधिक यूट्यूब चैनलों को बंद करने का निर्देश इससे पहले अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि केंद्र ने 600 से अधिक यूट्यूब चैनलों और यूआरएल को बंद करने के लिए अनुरोध भेजे हैं. इनमें से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज आधारित 78 यूट्यूब चैनलों और इनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 560 यूट्यूब के यूआरएल को बंद करने के निर्देश दिए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anurag thakur, Central government, YoutubeFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 17:18 IST