उत्तराखंडः बारातियों से भरी कार बिनसर नदी में गिरी 4 लोगों की मौत 2 घायल

Almora Car Accident: बताया जा रहा है कि घटना में दूल्हे के परिजनों की भी मौत हुई है. उधर, सभी मृतकों का प्रशासन ने पंचनामा किया है. गांव में सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गई है.

उत्तराखंडः बारातियों से भरी कार बिनसर नदी में गिरी 4 लोगों की मौत 2 घायल
हाइलाइट्सशुक्रवार को बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गई थी, जो कि शनिवार को लौट रही थी. इसी दौरान कार नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी. किशन जोशी अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बारातियों से भरी कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक में एक कार बारात में शामिल होने के बाद लौट रही थी. इस दौरान अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास कार सड़के से सीधे खड्ढ में जा गिरी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लाग घायल हैं, मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. उधर, घायलों को धौलछीना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज दिया गया है. आपके शहर से (अल्मोड़ा) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अल्मोड़ा ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी Almora: वैज्ञानिकों ने विकसित किया खास प्रजाति का गेहूं, बिस्कुट और बेकरी उत्पादों की सुधरेगी 'सेहत' हल्द्वानी में महिलाओं के लिए पिछौड़ा बनाने की ट्रेनिंग, इस हुनर से बनेंगी आत्मनिर्भर सपना पूरा करने के लिए IPS तृप्ति भट्ट ने ठुकराई ISRO की नौकरी, सुनिए कहानी उनकी जुबानी जागेश्वर धाम में चढ़नेवाले फूलों से बन रही धूप और हवन सामग्री, महिलाओं को मिली ट्रेनिंग Almora: युवाओं के पलायन के बीच कमल-नमिता ने पेश की मिसाल, मशरूम से बना रहे चाय-चटनी और अचार भाई-बहन ने बढ़ाया अल्मोड़ा का मान, मिस्र में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP-27 में छा गए जन्मेजय और स्निग्धा सर्दियों में पहाड़ की दालों और सब्जियों के हैं बड़े फायदे, शरीर को रखती हैं फिट, जानें पूरी डिटेल नैनीताल: किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक, अब पशुपालन के लिए भी मिल रही रकम उत्तराखंड की वादियों में बसती है दीवान सिंह कनवाल की आवाज, पिता से मिली प्रेरणा तो बन गए गायक अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में मिलेगी MRI की सुविधा, मरीजों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे दूसरे शहरों के चक्कर अल्मोड़ा में पहली बार होगा फैशन शो, कुमाऊंनी परिधानों में रैंप वॉक करेंगी मॉडल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अल्मोड़ा ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गई थी, जो कि शनिवार को लौट रही थी. इसी दौरान कार नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल को भेजा. एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घटना के बाद शादी खुशियां मातम में बदल गई हैं. बताया जा रहा है कि घटना में दूल्हे के परिजनों की भी मौत हुई है. उधर, सभी मृतकों का प्रशासन ने पंचनामा किया है. गांव में सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora News, Car accident, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 13:52 IST